23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TCIL : टेलीकॉम कम्युनिकेशन इंडिया में 10वीं से पीजी तक के कैंडीडेट्स फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं

टेलीकॉम कम्युनिकेशन इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती के तहत 200 से भी अधिक पदों पर वैकेंसी जारी किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर तक है.

टीसीआईएल के मेडिकल क्षेत्र में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू कर दिया गया है.

विस्तार में

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि, टेलीकॉम कम्युनिकेशन इंडिया लिमिटेड (TCIL) के द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में फार्मासिस्ट, ड्रेसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इस भर्ती के तहत नर्सिंग, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट डायटीशियन और भी रिक्त पोस्ट पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी किया गया है. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आज से ही फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर निर्धारित किया गया है.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10वीं कक्षा से लेकर पीजी तक के कैंडीडेट्स फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं. सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित किया गया है.

शैक्षणिक योग्यता – 10वीं, 12वीं, आईटीआई, बीएससी, बीफार्मा, पीजी और साथ ही डिप्लोमा कोर्स कर चुके उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

एज लिमिट

आवेदक का उम्र पदानुसार 27/ 30/ और 32 वर्ष के बीच होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार द्वारा नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा.

इस भर्ती से संबंधित और भी जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थियों को सलाह दिया जाता है कि आवेदन करने से पहले संबंधित वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का जांच अवश्य कर लें.

यहां से करें अप्लाई

1. सबसे पहले TCIL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.

4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.

also read- IDBI BANK में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की नौकरी के लिए 16 सितंबर से पहले करें अप्लाई

also read- Indian Overseas Bank में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए 550 वैकेंसी जारी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें