सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चों का शानदार प्रदर्शन
हजारीबाग.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हजारीबाग में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता के विजेता भैया- बहनों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव ज्ञानचंद प्रसाद मेहता ने किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने से भैया-बहनों को अपनी परंपरा और संस्कृति को करीब से जानने और समझने का अवसर प्राप्त होता है. उन्होंने विजेता भैया बहनों को शुभकामना दी. मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार झा ने कहा कि विद्या भारती द्वारा समय-समय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिससे भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास हो सके. बताते चलें कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित गायन प्रतियोगिता में हजारीबाग स्थित विभिन्न सात विद्यालयों के भैया-बहनों ने हिस्सा लिया था. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, मालवीय मार्ग हजारीबाग के भैया-बहनों ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है