पाकुड़ नगर. सदर प्रखंड के गंधाईपुर में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव मौजूद थे. इस अवसर पर उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया. शिविर में योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आम जनों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही सरकार आपके द्वार पहुंची है. उन्होंने लोगों से शिविर में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर देबू विश्वास, सीओ भगीरथ महतो, मुखिया हारून शेख, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, बुद्धिजीवी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जेइ दिनेश मंडल, अब्दुल हलीम अंसारी, दयानंद भगत, सखी चंद लोहार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है