21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: प्रशांत किशोर ने राजनीति में क्यों की मुसलमानों की भागीदारी पर चर्चा

प्रशांत किशोर मुस्लिम समाज को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में अबतक राजद वालों ने केवल यही बताया कि MY समीकरण मजबूत रहेगा तो हम बीजेपी को हरा देंगे.

प्रशांत किशोर ने बापू सभागार में आयोजित हुई ‘राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी’ कार्यक्रम में मुसलमानों का रहनुमा होने का दावा करने वाले राजद और तेजस्वी पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि बिहार में आपकी आबादी के अनुसार आपके 40 विधायक होने चाहिए, आबादी के अनुसार आपके 1650 सरपंच और मुखिया होने चाहिए, आबादी के अनुसार 27,500 वार्ड सदस्य होने चाहिए पर आज केवल 11 हजार से भी कम वार्ड सदस्य मुस्लिम है. ऐसा इसलिए है क्योंकि आज मुस्लिम समाज में राजनीतिक जागरूकता खत्म हो गई है. उसका सबसे बड़ा कारण आरजेडी है. आरजेडी ने आपको बीजेपी का डर दिखाकर आपको राजनीतिक बंधुआ मज़दूर बना लिया है.

प्रशांत किशोर क्यों कर रहे राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी की चर्चा

बिहार में मुसलमान क्रॉसरोड पर हैं. जेडीयू और बीजेपी गठबंधन के कारण उनके मन में संशय की स्थिति है. इसकी बानगी पिछले कुछ चुनावों के डाटा में दिखता है. मुसलमान अब एंटी आरजेडी भी वोट कर रहा है. सारण लोकसभा इसका उदाहरण है. वहां रोहिणी आचार्य सिर्फ़ 13,000 वोट से हारीं. रोहिणी आचार्य का गेम एक मुस्लिम निर्दलीय उम्मीदवार ने 20,000 वोट लेकर बिगाड़ दिया.

प्रशांत किशोर मुसलमानों की इस दुविधा को समझ गए हैं. यही कारण है कि वे इसी के हिसाब से अपनी रणनीति बना रहे हैं. दरअसल, प्रशांत किशोर डीईएम के जरिए जिस वोट बैंक को टारगेट कर रहे है वो मुख्य तौर पर जेडीयू और आरजेडी का आधार वोट रहा है. जातिगत गणना में देखें तो बिहार में दलितों की आबादी 19.65 फीसदी, अतिपिछड़े 36.01 फ़ीसदी और मुस्लिम 17.70 फ़ीसदी है.

ये भी पढ़ें.. Bihar Board Matric Registration 2026 का डेट बढ़ा, जानें अब कब तक करवा सकते हैं

इस अंदाज में आरजेडी पर कस रहे तंज

पीके मुस्लिम समाज को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बिहार में अबतक राजद वालों ने केवल यही बताया कि MY समीकरण मजबूत रहेगा तो हम बीजेपी को हरा देंगे. लेकिन, ये समीकरण बीजेपी को क्यों नहीं हरा पाए हैं, ऐसा क्यों? प्रशांत किशोर खुद ही इसकी वजह भी बताते हुए कहाते हैं कि अब MY समीकरण कहीं बचा ही नहीं है.

प्रशांत किशोर क्यों कर रहे YM की चर्चा

अब समीकरण बचा है YM यानी यादव मुस्लिम। जहां Y खड़ा होता है, वहां मुसलमान समाज के सभी लोग उसको वोट देते हैं। लेकिन जैसे ही कोई मुसलमान खड़ा होता है तो आधे से ज्यादा यादव समाज के लोग हिंदु-मुसलमान के नाम पर जाकर बीजेपी को वोट देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें