15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पूर्णिया में बैंक लूटने की कोशिश, कैशियर की सूझबूझ से बच गए 20 लाख

पूर्णिया में कैशियर की समझदारी की वजह से स्मॉल फाइनेंस बैंक से 20 लाख रुपए लुटने से बच गए. सायरन बजते ही स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट का प्रयास विफल हो गया.

Bihar News: पूर्णिया शहर के इएसएएफ (ESAF) स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मियों की सतर्कता की वजह से बैंक लूटने से बच गया. सोमवार को एक अपराधी ने हथियार के बल पर बैंक लूटने का प्रयास किया लेकिन बैंक का सायरन बजते ही अपराधी बाइक से फरार हो गया. घटना सोमवार सुबह नौ बजे सहायक खजाची थाना क्षेत्र के चित्रवाणी रोड के पास हुई. घटना की सूचना के बाद सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शहर के सभी थाना क्षेत्र के थानों को अलर्ट किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर में नाकेबंदी भी की गयी. बावजूद इसके अपराधी को पकड़ा नहीं जा सका है. जिस समय बैंक लूटने अपराधी पहुंचा था, उस समय बैंक में लगभग 20 लाख रुपये थे.

हेलमेट पहने एक अपराधी आया था बैंक

जिस समय अपराधी बैंक पहुंचे थे उस समय बैंक में प्रभारी मैनेजर सहित छह स्टाफ मौजूद थे. बैंक के स्टाफ के अनुसार, हेलमेट लगा कर एक अपराधी बैंक के अंदर पहुंचा और चाकू का भय दिखा कर एक बैग आगे कर दिया. अपराधी ने कहा कि बैंक में जितने रुपये हैं, वह इस बैग में डाल दे. बैंक के प्रभारी मैनेजर अजय कुमार के अनुसार, केबिन में कैशियर प्रिंस कुमार सिंह ने चुपके से बैंक में लगे सायरन का बटन दबा दिया. सायरन बजते ही अपराधी घबरा गया और बैग लेकर तेजी से बैंक के बाहर की ओर भाग गया. अपराधी ने बैंक से कुछ दूरी पर अपनी बाइक खड़ी कर रखा था. वह दौड़ कर बाइक तक पहुंचा और तेजी से टैक्सी स्टैंड रोड होते हुए गली की ओर भाग गया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक अपराधी

जिस गली के सड़क से अपराधी भागा, वह रास्ता भट्ठा बाजार के डिलक्स होटल की ओर जाता है. रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक अपराधी को बाइक से जाते हुए देखा गया जो हेलमेट लगाये हुए था. थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि बाइक के नंबर की जांच करने पर वह नंबर फर्जी पाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: दाखिल खारिज का 15 दिन में करें निपटारा, नहीं तो होगी कार्रवाई, डीएम ने दी चेतावनी

तनिष्क लूट की घटना के एक माह बाद दूसरी घटना

बीते 26 जुलाई को दिनदहाड़े शहर के डाक बंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में 3.70 करोड़ के ज्वेलरी की लूट हुई थी. लूटकांड के बाद गठित पुलिस की टीम एवंं पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने लूट में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया. लेकिन लूटकांड में शामिल छह अपराधी एवं लूटे गये गहनों की बरामदगी करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. इस घटना के एक महीने बाद शहर में बैंक लूट के प्रयास की यह दूसरी घटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें