Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में एक विद्यालय के सभी शिक्षकों से रांगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस को इसकी जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अपराधियों ने एक नोटिस विद्यालय की दीवार पर लगा कर धमकी दिया है.
शिक्षकों से दो-दो लाख रुपये मांगे
जिले के सहियारा में एक स्कूल के सभी शिक्षकों से दो-दो लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है. यह घटना सहियारा थानाक्षेत्र के श्री राम प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरनहिया की है. विद्यालय की दीवार पर एक नोटिस चिपकाया गया है जिसमें साफ-साफ शिक्षकों से पैसे की माँग की गयी है. इस मामले की जानकारी मिलते हाई सभी शिक्षकों में डर बैठ गया है.
एसपी ने क्या कहा
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. फिलहाल जांच चल रही है. शिक्षकों ने बताया कि सुबह जब सभी शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उनकी नजर दीवार पर लगे पर्चे पर पड़ी. उस पर्चे को पढ़ने के बाद सभी के होश उड़ गए.
दीवार पर चिपके पर्चे में लिखा है कि इस स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और परिचारी को सूचित किया जाता है कि वे आज दो सितंबर 2024 को दो-दो लाख रुपये लेकर ठीक दो बजे फोर लेन (NH-22) पर साइकिल दुकान चौक के दाहिनी ओर 20 मीटर आगे लेकर आएंगे. सभी का पैसा लेकर आने वाला सिर्फ राम कृष्ण झा होगा और सभी शिक्षक-शिक्षिका और परिचारी अपने-अपने रुपये पर अपना-अपना नाम जरूर लिख दें। जो कोई भी पैसा नहीं देगा, उसे गोली मार दी जाएगी और फैमिली को भी दिक्कत हो सकती है. नोट- हमें आप सबसे कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन रुपये नहीं पहुंचे तो तुम लोगों के साथ तुम्हारे परिवार को भी दिक्कत हो सकती है.