26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी व बड़ मां की निकली भव्य शोभायात्रा, देवघर भर से अनुयायी हुए शामिल

श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 79वां शुभागमन दिवस सत्संग आश्रम में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रीश्री ठाकुर के अनुयायी शामिल हुए.

संवाददाता, देवघरश्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 79वां शुभागमन दिवस सत्संग आश्रम में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों की संख्या में श्रीश्री ठाकुर के अनुयायी शामिल हुए. शोभायात्रा में बैंड पार्टी के अलावा कीर्तन दल भी शामिल हुए. इस दौरान पूरा सत्संग आश्रम सहित शहर वंदे पुरुषोत्तमम से गूंज उठा. शुभागमन दिवस पर कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम में दैनिक उषा कीर्तन के साथ हुई. इसके बाद वेद मांगलिक पाठ किया गया. सुबह में 5.29 बजे प्रार्थना की गयी. उसके बाद सुबह सात बजे सुसज्जित रथ में श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र व बड़ मां की अष्टधातु की प्रतिमा को सवार किया गया व सत्संग आश्रम से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसे लेकर आश्रम को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. शोभा यात्रा में कोलकाता के नामी महबूब बैंड के अलावा बंगाल के अलग-अलग जिलों से आये बैंड, झारखंड, असम के बैंड सहित संताली नृत्य, कीर्तन दल के अलावा यात्रा में आश्रम के हजारों की संख्या में शामिल शिष्यों की टोली शोभा बढ़ा रहे थे. सफेद धोती व कुर्ता पहने अनुयायी शांति का संदेश यात्रा के माध्यम से दे रहे थे. पूरी यात्रा में शिष्यों के द्वारा जय गुरु व वंदे पुरुषोत्तमम् का जयघोष किया जा रहा था. यह शोभायात्रा सत्संग से निकलकर कर शंख मोड़, सुभाष चौक होकर बैद्यनाथधाम स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर श्रीश्री ठाकुर जी व श्रीश्री बड़ मां की प्रतिमा पर श्रीश्री आचार्य देव बबाय दा ने माला पहनाकर अनावरण किया. उसके बाद शोभायात्रा वापस टावर चौक से होते हुए थाना मोड़, एलआइसी मोड़ से आगे पुरनदाहा होते हुए शंख मोड़ से आश्रम पहुंची. उसके बाद श्रीश्री ठाकुर जी का भोग निवेदन किया गया तथा आये सभी शिष्यों को आनंद बाजार में प्रसाद वितरण किया गया. शाम को 5:46 में सामूहिक प्रार्थना, सत्संग व कीर्तन करके आयोजन का समपान हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से हजारों की संख्या में अनुयायी पहुंचे हैं. ———————————– सत्संग आश्रम में मनाया गया श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र का 79वां शुभागमन दिवस श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र व बड़ मां की अष्टधातु की प्रतिमा को रथ पर सवार कर निकाली गयी शोभायात्रा वंदे पुरुषोत्तमम से गूंजा देवघर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें