13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू सर्वेक्षण कार्य में रैयतों के साथ पूर्ण सहजता से पेश आएं कर्मी: डीएम

जिले में भू सर्वेक्षण को लेकर चल रहे कार्यों में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सर्वेक्षण कर्मियों को रैयतों के साथ सहजता से पेश आते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले सवालों का जवाब देने को कहा है.

पूर्णिया. जिले में भू सर्वेक्षण को लेकर चल रहे कार्यों में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने सर्वेक्षण कर्मियों को रैयतों के साथ सहजता से पेश आते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले सवालों का जवाब देने को कहा है. उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि गांवों में आम सभा के दौरान सर्वेक्षण कर्मियों द्वारा ही भू सर्वेक्षण के सभी प्रक्रमों के संबंध में रैयतों को सहजता से तथा रैयतों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का उत्तर बिहार विशेष सर्वेक्षण नियमावली के अनुसार जानकारी प्रदान करें. यह बातें जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ विशेष सर्वेक्षण कार्य की अद्यतन प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कही. इस दौरान जिलाधिकारी ने विशेष सर्वेक्षण कार्य की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के बनमनखी अंचल में बंदोबस्त का कार्य प्रारंभ किया गया है. 2500 खेसरों खेसरिया से काम राजस्व ग्रामों की संख्या 53 है, जिसमें से 46 राजस्व ग्रामों का प्रपत्र-18 पूर्ण कर लिया गया है शेष राजस्व ग्रामों को कार्य निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. 2501-5000 खेसरा के राजस्व ग्रामों में प्रारूप प्रकाशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है 5000 से ऊपर खेसरा के राजस्व ग्रामों में खानापुरी का कार्य पूरा कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने सर्वेक्षण कार्य में संलग्न पदाधिकारी एवं कर्मियों से सर्वेक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण नियत समय में पूरा करने को कहा. बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता सदर पूर्णिया तथा संबंधित बंदोबस्त पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें