21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित

बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित

प्रतिनिधि, मधेपुरा बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर शारीरिक भावना और उसके प्रति जागरूकता बढ़ायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने किया. उन्होंने खेलकूद के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. बताया कि शारीरिक फिटनेस जीवन का अभिन्न अंग है. मेजर ध्यानचंद के जीवन से हमें यह सीखने को मिलती है कि समर्पण, अनुशासन व कड़ी मेहनत के माध्यम से असंभव को भी संभव किया जा सकता है. महोत्सव के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इसमें वॉलीबॉल, चेस, टेबल टेनिस व बैडमिंटन प्रमुख थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्पोर्ट्स इंचार्ज प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह व ज्वांइट स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ अजय कुमार व उनकी टीम की भूमिका महत्वपूर्ण रही. छात्र खेल समन्वयक ऋषिकेश कुमार, रितिक, श्याम कुमार, गुड्डू पटेल, संजीव कुमार, कुमार गौरव आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मौके पर मौजूद जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों में खेलकूद के प्रति रुचि जागृत करना और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने बताया कि बैडमिंटन बालिका वर्ग एकल में अनन्या विजेता रही. वहीं युगल में अनन्या और अंकिता विजेता रही. बैडमिंटन बालक वर्ग एकल में ऋषिकेश विजेता रहे, वॉलीबॉल में जूनियर वॉरियर्स विजेता रहे. चेस में बालक वर्ग में सुप्रेम कुमार और बालिका वर्ग में पुष्पम विजेता रही. टेबल टेनिस में बालिका वर्ग में अनन्या और बालक वर्ग में सौरव सिंह विजेता रहे. वहीं कैरम में बालिका वर्ग में रिया और बालक वर्ग में मो साकिब विजेता रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें