24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर वैज्ञानिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

पुरानी बाजार बड़ी पोखर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में सोमवार को साइंस प्रोजेक्ट मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया.

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार बड़ी पोखर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में सोमवार को साइंस प्रोजेक्ट मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से अष्टम तक के करीब पांच सौ बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रोजेक्ट प्रदर्शित करने वाले प्रत्येक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों का चयन किया गया. चयनित छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया. साइंस प्रोजेक्ट बनाने में बच्चों ने चाट पेपर, थर्मोकोल, गोंद, रूई, पेन, पेंसिल और कलर का प्रयोग कर अपनी कलात्मक भावनाओं को प्रदर्शित किया. बच्चों ने अद्भुत वैज्ञानिक व रचनात्मक सोच को भी स्टॉल बद्ध कर सजाया. संस्थान के डायरेक्टर रंजन कुमार एवं पत्रकार कृष्णदेव प्रसाद की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वैज्ञानिक प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया. कला विज्ञान के माध्यम से बच्चों ने भारत की विविधता को दर्शाया. किसी ने यातायात व्यवस्था तो किसी ने जल चक्र और चंद्रयान को प्रदर्शित किया. बच्चों ने अयोध्या के प्रसिद्ध धार्मिक श्रीराम मंदिर व भारत के नये संसद भवन एवं वानस्पतिक विविधता को अपने प्रोजेक्ट में बखूबी दर्शाया. इतना ही नहीं सबसे ज्वलनशील पेट्रोल पंप और नव अंकुरित बीजों के अंकुरण कर कृषि प्रधान देश के किसानों का दर्द बयां किया. स्कूल के निदेशक बेहतर वैज्ञानिक प्रोजेक्ट तैयार करने वाले बच्चों आकाश अगम, दिव्यांशु दिगम, अमरजीत कुमार, अनुषा शर्मा, ऋषि राज, देवप्रताप सिंह, नेमत प्रवीण, जैनुव फातिमा, रॉकी कुमार, अर्पिता कुमारी, अंकिता आनंद को पुरस्कृत किया गया. जबकि स्कूल की पूर्वी शाखा के छात्र अभिजीत, अंकित व आशी ने अपनी कलात्मक प्रतिभा के जरिये प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पाने में सफल रहे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें