21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेक्टर के धक्के से गिरा पोल, ब एक बच्चा घायल

बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महर्षि मेंहीं कुप्पाघाट आश्रम मार्ग के मुस्तफापुर में आश्रम जा रहे ट्रेक्टर के धक्के से बिजली का पोल गिर गया और सड़क पर खेल रहे स्थानीय बच्चों में अफरातफरी मच गयी.

बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत महर्षि मेंहीं कुप्पाघाट आश्रम मार्ग के मुस्तफापुर में आश्रम जा रहे ट्रेक्टर के धक्के से बिजली का पोल गिर गया और सड़क पर खेल रहे स्थानीय बच्चों में अफरातफरी मच गयी. इतना ही नहीं 11 वर्षीय मो अयान बिजली पोल-तार गिरने व चिंगारी निकलने से बेहोश हो गया. हालांकि परिजनों ने तुरंत उसे मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मो अयान की हालत सामान्य बताया. घायल बालक मो अयान के पिता मो फिदा हुसैन ने बताया कि अभी मुस्तफापुर में सड़क किनारे नाला का निर्माण कार्य चल रहा है. रास्ता संकरा होने के कारण बड़े वाहनों को आने-जाने में दिक्कत होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुप्पाघाट आश्रम की ओर ओवरलोड ट्रेक्टर को लाया जा रहा था. इसी क्रम में बिजली के पोल में धक्का लग गया. बच्चों में अफरातफरी मचने और बाल-बाल चपेट में आने से बचने के बाद स्थानीय लोगों को आक्रोश भड़क उठा. ट्रेक्टर को बाहर करने व अन्य मांग को लेकर स्थानीय लोग नारेबाजी करने लगे. हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी और अशांति की स्थिति को भांपते हुए रैपिड एक्शन फोर्स व दंगा नियंत्रण वाहन समेत अतिरिक्त पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया. पुलिस प्रशासन की ओर से कुप्पाघाट पहुंचे मक्का लदे ट्रेक्टर को फिर वापस थाना लाया गया. ————- कोट वहीं कुप्पाघाट आश्रम के प्रबंधक अजय जायसवाल ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से मक्का लदे ट्रेक्टर को फिलहाल थाना ले जाया गया, ताकि शांति-व्यवस्था बहाल किया जा सके. सड़क संकरी होने व सड़क पर बिजली पोल अव्यवस्थित होने के कारण यह घटना घटी. ————— कुप्पा घाट के समीप ट्रैक्टर के धक्के से पोल गिरने से बच्चों के घायल होने की सूचना मिली थी. फौरन मौके पर बरारी पुलिस सहित दंगा नियंत्रण पार्टी और सीआइएटी बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी. परिजनों में घटना को लेकर उत्पन्न हुआ आक्रोश को भी शांत कराया गया. परिजनों को मामले में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध आवेदन देने और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. घायल बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. – अजय कुमार चौधरी, डीएसपी सिटी, भागलपुर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें