नरकटियागंज. नगर के चौक चौराहो पर खुले में हो रही मांस मछली की बिक्री को लेकर नगर परिषद प्रशासन गंभीर हो गया है. अब एक ही जगह मांस मछली की बिक्री हो नगर परिषद प्रशासन कार्यवाही में जुट गया है. नगर के वार्ड संख्या 15 के पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलोल के द्वारा खुले में मांस मछली की बिक्री को लेकर सामान्य बोर्ड की बैठक में मांग उठाने के मुद्ये को नगर परिषद ने गंभीरता से लिया है. सभापति रीना देवी ने बताया कि नगर के विभिन्न चौक चौराहों खासकर स्कूलों और धार्मिक स्थलों के पास खुले में मांस मछली की बिक्री करने की शिकायत मिली है. मांस मछली की बिक्री तो हो ही रही है. उनसे निकलने वाले वेस्ट से गंदगी भी फैल रही है. मामले में नगर परिषद के अधिकारियों से बात की जा रही है. शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही होगी. सभी को नोटिस भेजा जाएगा. बता दें कि वार्ड पार्षद ने नगर परिषद प्रशासन व सभापति से नगर के शिवगंज चौक अवस्थित राजकीय मध्य विद्यालय, वार्ड संखया 15 अवस्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, शिव मंदिर के समीप, मस्जिद और पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप खुले में मांस मछली और मुर्गा बिक्री पर रोक लगाने की मांग के लेकर पत्र सौंपा है.
स्कूली बच्चों पर पड़ रहा प्रभाव
नगर के शिवगंज चौक, पुरानी बाजार, हई स्कूल चौक, नगर परिषद कार्यालय, ब्लॉक रोड, हरदिया, कृषि बाजार रोड, आर्य समाज मंदिर रोड, नंदपुर खोड़ी, समेत कई स्थानो पर खुले में मांस और मुर्गा मछली की बिक्री की जा रही है. इस रास्ते से स्कूल आने जाने वाले बच्चों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. यही नहीं मांस मछली बिक्री करने वाले गंदगी भी खूब फैलाते है.कोट
सभी दुकानें एक ही जगह हो इसको लेकर खुले में मांस मछली बिक्री करने वालो की सूची बनाई जा रही है. मांस मछली बिक्री के लिए लाइसेंस है कि नहीं इसकी भी जांच करायी जाएगी. सभी को नोटिस भेजा जाएगा. मांस मछली शेड पोखरा चौक पर बना है उसे डेवलप कर सभी को शिफ्ट किया जाएगा.
उपेन्द्र कुमार सिन्हा, इओ नगर परिषदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है