24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नासिक से चले प्याज लदा चोरी के ट्रक साथ चालक व व्यापारी गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण को लेकर रात में निकले एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने नासिक से प्याज लदे चोरी के ट्रक को जब्त किया है.

पुपरी. अपराध नियंत्रण को लेकर रात में निकले एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने नासिक से प्याज लदे चोरी के ट्रक को जब्त किया है. दूसरे प्रदेश से बिहार में आकर व्यापार करने वाले व्यापारियों को भयमुक्त माहौल देने के उद्देश्य से एसपी ने पूरे घटनाक्रम का मॉनिटरिंग करते हुए चोरी के प्याज की राशि भी बरामद करते हुए चालक, चोरी का प्याज खरीदने वाले व्यापारी व ट्रक भी बरामद कर लिया है.

–रास्ते में चालक ने बदल दिया था ट्रक का नंबर

नगर स्थित बाजार समिति में चोरी के ट्रक पर लदे चोरी का प्याज खरीदते व्यवसायी व चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय पुलिस ने यूपी नम्बर ट्रक को जब्त करते हुए व्यवसायी के गोदाम त्रिदेव आलू प्याज भंडार सील कर दिया है. गिरफ्तार ट्रक के चालक यूपी बस्ती जिला अंतर्गत मुंडेरवा थाना के कुरियार निवासी राम बिहारी चौधरी के पुत्र अजय चौधरी व व्यवसायी नानपुर के बहेड़ा गांव निवासी स्व जगदेव दास के पुत्र सम्पत दास से पूछताछ शुरू कर दी गई है. चालक ने पूछताछ में बताया कि उसके चचेरे भाई रामपाल चौधरी का ट्रक है. ट्रक का असली नंबर यूपी53डीटी- 9761 है. जिस पर नासिक से 30 टन प्याज लेकर ट्रक चालक छपरा के लिए चला था. रास्ते में आकर उसने ट्रक का नंबर बदल दिया. रास्ते में नगर बाजार समिति के व्यवसायी सम्पत दास से बात हुयी. सम्पत दास ने प्याज खरीदने को तैयार हो गए. रात्रि के 11 30 बजे सम्पत दास के गोदाम पर प्याज उतरने लगा. कुछ व्यवसायी को छोटे वाहनों से बेच दिया और शेष गोदाम में रखा गया. इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान ट्रक चालक व व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया गया. गोदाम में चोरी का 615 पैकेट प्याज पाया गया. जिसे जब्त कर लिया गया. ट्रक के नीचे छिपाकर प्याज बिक्री का रखें गए 08 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया गया है. इस सम्बंध में एस आई मनोज कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें व्यवसायी नानपुर बहेड़ा के सम्पत दास, ट्रक चालक यूपी के अजय चौधरी व ट्रक मालिक रामपाल चौधरी को नामजद बनाया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार व्यवसायी सम्पत दास व चालक अजय चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बॉक्स में

साहब, आप मेरे लिए भगवान है

सीतामढ़ी. सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय कक्ष में नासिक के व्यापारी रामपाल चौधरी पहुंचते है और कहते हैं कि साहब आप मेरे लिए भगवान है. गरीब आदमी हूं, मैं बर्बाद हो जाता. लेकिन आपके गंभीरता के कारण मेरे चोरी के ट्रक के साथ प्याज का रुपया भी बरामद हो गया है. साहब, मेरे परिवार के सभी लोग आपको दुआ दे रहे है. श्री चौधरी के साथ पहुंचे नासिक पुलिस ने भी बिहार पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि, स्थानीय पुलिस के गंभीर प्रयास से एक गरीब व्यापारी बर्बाद होने से बच गया.

बॉक्स में

फोटो 13, एसपी मनोज कुमार तिवारी

किसी भी राज्य का मामला हो, जिला पुलिस सभी मामलों को लेकर गंभीर है. व्यापारी का ट्रक बरामद कर लिया गया है. प्याज को जिस व्यापारी से बेच दिया गया था. वह रुपया भी बरामद कर लिया गया है.

एसपी मनोज कुमार तिवारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें