26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिमा विसर्जन में डूबे दोनों युवक के शव बरामद

औराई की राजखंड दक्षिण पंचायत के रमनगर गांव में जन्माष्टमी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार की देर रात लखनदेई नदी में डूबे दोनों युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा सीओ ने दोनों के परिजनों को चार-चार लाख का चेक सौंपा प्रतिनिधि, औराई राजखंड दक्षिण पंचायत के रमनगर गांव में जन्माष्टमी की प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार की देर रात लखनदेई नदी में डूबे दोनों युवक का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया. दोनों की पहचान राम मनोहर सिंह के (18) वर्षीय पुत्र अंशु कुमार और सत्यनारायण सिंह के (18) वर्षीय पुत्र पंकेश कुमार के रूप में की गयी. दोनों शवों की खोज के लिए सोमवार की सुबह से ही स्थानीय लोग और प्रशासन की ओर से भेजे गये एसडीआरएफ के गोताखोर जुटे रहे़ काफी मशक्कत के बाद घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर पहले पंंकेश कुमार का शव करीब 11 बजे दिन में बरामद हुआ़ उसके बाद करीब दो बजे दूसरे युवक अंशु कुमार का शव मिला. घटना के बाद थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. दोनों शव बरामद होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ प्रशासन के प्रति लोगों में दिखा आक्रोश वहीं सोमवार की सुबह से ही स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा गया़ लोगों ने बताया कि प्रशासन को सूचना देने के बाद भी रातभर न तो कोई गोताखोर भेजा गया और न ही कोई मदद की गयी. मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बेचन महतो, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह, पवन पटेल, डाॅ. नागेंद्र सिंह, अमित कुमार समेत अन्य लोगों ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं सीओ के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी शेख अब्दुल्लाह व मुखिया प्रतिनिधि अरुण सिंह ने संयुक्त रूप से दोनों पीड़ित परिवार को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया. वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा रहा़ इंटर के छात्र थे दोनों युवक शव खोजने के दौरान लखनदेई नदी के किनारे लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था़ शव बरामद होते ही मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी़ं परिजनों ने बताया कि दोनों इंटर के छात्र थे और काफी होनहार थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें