17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार में तहखाना बना रखा था 10 किलो गांजा, तीन पैडलर हुए गिरफ्तार

अहियापुर थाने की पुलिस ने झपहां ओवरब्रिज के समीप की कार्रवाई

मुजफ्फरपुर.

नेपाल से लक्जरी कार में छिपाकर कर ला रहा 10 किलो गांजा के साथ तीन पैडलर को गिरफ्तार किया गया है. अहियापुर थाने की पुलिस ने झपहां ओवरब्रिज के समीप सोमवार की दोपहर यह कार्रवाई की. पकड़े गए तीनों शातिर सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के भुतही व परसा गांव के रहने वाले हैं. इनमें से दो नाबालिग हैं. एक की उम्र 16 व दूसरा 17 साल का है. तीसरा शातिर 22 वर्षीय मो. नुरुद्दीन आलम है. पुलिस तीनों को पकड़ कर थाने लायी है. गांजा बरामदगी को लेकर देर शाम तक अहियापुर थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि दिल्ली नंबर की कार से गांजा की खेप मुजफ्फरपुर लाया जा रहा है. यह खेप नेपाल से आ रही है. सूचना के आलोक में झपहां ओवरब्रिज के समीप टीओपी के पास वाहन चेकिंग लगाया. इस बीच कार सीतामढ़ी की ओर से आता हुआ दिखा. पुलिस टीम ने कार को रोका तो उसमें दो लोग पीछे व एक आगे बैठा हुआ था. तलाशी लेने पर ऊपर में कुछ नहीं मिला. लेकिन, पुलिस टीम ने जब चेचिस के नीचे तलाशी ली तो पता चला कि एक तहखाना बना हुआ है. उसके अंदर हाथ दिया तो उसमें गांजा का पैकेट रखा हुआ था. कार से करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया.

——–

नेपाल से ड्रग्स मंगवाने में नाबालिग पैडलर हो रहे इस्तेमाल

नेपाल से जो ड्रग्स (स्मैक, चरस, ब्राउन शुगर, गांजा) मंगवाया जा रहा है. उसको लाने में नाबालिग पैडलर का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि पकड़े जाने पर उनको लंबे समय तक जेल में नहीं रहना पड़े. गांजा के साथ झपहां में पकड़े गए तीन में से दो पैडलर नाबालिग है. सिटी एसपी ने बताया कि इससे पहले अहियापुर में जो लक्जरी कार से 80 किलो गांजा पकड़ा गया था. वह खेप इसी गिरोह के द्वारा भेजा गया था.

———–

डेढ़ दर्जन से अधिक धंधेबाज पुलिस की रडार पर

अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि पकड़ाये तीनों धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में बताया है कि मुजफ्फरपुर में पहुंचने के बाद गांजा की खेप को जीरोमाइल के एक धंधेबाज को देना था. वहां से फिर, छोटे- छोटे टुकड़ों में पैकेट को बांट कर धंधेबाजों को सप्लाई करना था. वैसे डेढ़ दर्जन से अधिक धंधेबाजों को चिन्हित करके गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें