मधुबनी . समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में आधारभूत संरचना एवं समग्र विकास को लेकर बैठक हुई. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने नगर निगम, मधुबनी के समग्र विकास के लिए शहर में नाला निर्माण, सफाई, रोड अतिक्रमण, नल जल, यातायात की समस्या की विस्तृत समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर में सड़क व नाले की सफाई व जलजमाव की स्थिति का अविलंब निष्पादन करें. कोतवाली चौक, सकरी चौक, पुलिस केंद्र व शहर के अन्य हिस्सों में जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र निराकरण करें. उन्होंने शहर से कूड़े का समय से उठाव व समुचित निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि पहली पाली में सुबह 9 बजे तक व दूसरी पाली में शाम 5 बजे के पहले तक कूड़ा का उठाव करना सुनिश्चित करें. ताकि पिक आवर में शहर की यातायात व्यवस्था बाधित न हो. नल जल योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नल जल योजना के अंतर्गत नियमित जलापूर्ति करने एवं आंशिक रूप से खराबी के बाद बंद पड़े नल जल को अविलंब चालू करें. ताकि जिलावासियों को पेयजल की समस्या न हो. नल जल योजना के अंतर्गत छूटे हुए घरों एवं मेजर रिपेयरिंग के कारण बंद पड़े नल जल को लेकर भी संबंधित विभाग व अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. यातायात की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को निर्देश दिया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट निर्माण के लिए कल तक सूची उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उन्होंने नगर आयुक्त व पुलिस उपाधीक्षक यातायात को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोतवाली चौक से लेकर थाना मोड़ तक नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों को चिन्हित कर वाहन मालिकों को प्रतिदिन जुर्माना नोटिस जारी करें. उन्होंने बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात उपाधीक्षक को 5 सितंबर से शहर में अतिक्रमण व अवैध वाहन पार्किंग के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में सभी नवनिर्मित यूरिनल एवं शौचालय में पानी की व्यवस्था व उसका समुचित रखरखाव सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मैं सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था का स्वयं स्थल जांच करूंगा. जिलाधिकारी ने शहर में कचरा डंपिंग स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराने को लेकर भी कई आवश्यक निर्देश दिए. समीक्षा बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, डीसीएलआर सदर, डीटीओ मधुबनी, यातायात उपाधीक्षक, अंचल अधिकारी रहिका व पंडौल सहित सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है