कांडी बाजार में जाम की स्थिति देखते हुए तीन पहिया वाहन चालकों ऑटो ड्राइवर के साथ कांडी थाना भवन में सीओ राकेश कुमार सहाय व थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने वाहन चालकों के साथ बैठक की. बैठक में निर्देश दिया गया की सभी ऑटो चालकों व बस चालकों को यह सख्त निर्देश दिया गया कि अब कभी भी कांडी बाजार में ऑटो खड़े नहीं होंगे. वहीं बाजार में पैसेंजर का उतार चढ़ाव वर्जित कर दिया गया है. कहा गया कि बाजार में ऑटो खड़ा नहीं होंगे. अन्यथा उसकी गाड़ी सीज कर ली जायेगी. इस पर सभी ऑटो ड्राइवर ने भी सहमति प्रदान की है. बैठक में अंचल निरीक्षक श्री जगन्नाथ मांझी भी उपस्थित थे. यह निर्देश तीन सितंबर से प्रभावित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है