22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल की अव्यवस्था देख कर्मियों को लगायी फटकार

सांसद सुखदेव भगत ने सदर अस्पताल गुमला का किया औचक निरीक्षण

गुमला.

सांसद सुखदेव भगत सोमवार को अचानक सदर अस्पताल गुमला पहुंच इलाज कराने पहुंचे मरीजों से बात कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं व इलाज के बारे में जानकारी ली. लोगों ने अस्पताल की समस्या व अव्यवस्था से सांसद को अवगत कराया. सांसद ने डीएस डॉ अनुपम किशोर से अस्पताल में कितने डॉक्टर स्वीकृत हैं और वर्तमान में कितने कार्यरत हैं इसकी जानकारी लेते हुए अस्पताल की समस्याओं के बारे में पूछा. डीएस ने बताया कि अस्पताल में 32 डॉक्टरों की जरूरत है, जिसमें वर्तमान में 20 डॉक्टर कार्यरत हैं. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दीवार पर डॉक्टरों की ड्यूटी बोर्ड लगा था, जिसमें अंग्रेजी में डॉक्टरों का रोस्टर वाइज नाम अंकित था, जिस पर सांसद भड़क गये. उन्होंने कर्मियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आते हैं, वे अंग्रेजी में डॉक्टर का नाम कैसे पढ़ पायेंगे. साथ ही बोर्ड छोटा लगा है. नाम भी पढ़ने में परेशानी होगी. उन्होंने तुरंत बोर्ड बदलने का निर्देश दिये. सांसद ने अस्पताल के महिला व पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया. सभी वार्डों में अजीब तरह की दुर्गंध आ रही थी. सांसद ने कहा कि यह गलत है. ऐसे में तो मरीज स्वस्थ होने के बजाय और बीमार हो जायेंगे. उन्होंने डीएस को इसमें सुधार करने के लिए कहा. जब सांसद अस्पताल पहुंचे, उस वक्त करीब दो से तीन सौ मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे. कोई पर्ची कटवाने के लिए कतार में खड़ा था, तो कोई डॉक्टर के रूम के बाहर लाइन में खड़ा नजर आया. दर्जनों मरीज अस्पताल डॉक्टर से मिलने के लिए अपनी पारी कर इंतजार करते हुए नजर आये. पैथोलॉजी जांच केंद्र के बाहर भी दर्जनों मरीजों की कतार लगी हुई थी. सांसद मरीजों व उनके परिजनों के पास पहुंच उनसे अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. इधर, पर्ची काटने में देर होने की शिकायत लोगों ने कि बताया गया कि दो कंप्यूटर से पर्ची काटा जाता है. एक पर्ची काटने में पांच मिनट लगता है. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को जांच कराने में परेशानी हो रही है. सांसद ने इस पर कंप्यूटर केंद्र में घुस कर जांच किये. उन्होंने पर्ची तेजी से काटने व सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिये. सांसद ने जब डॉक्टरों की संख्या के संबंध में पूछताछ की, तो अधिकारी व कर्मियों के जवाब में तालमेल नहीं रहने से सांसद ने फटकार लगाते हुए डॉक्टरों की पूरी सूची मांगी. अस्पताल निरीक्षण के बाद सांसद ने स्वास्थ्य मंत्री से फोन पर बात कर अस्पताल में 300 बेड करने व डॉक्टर की कमी को दूर करने की मांग की. वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए रांची से आने वाले डॉक्टर को समय पर अस्पताल पहुंच कर जांच करने का निर्देश कंपनी के अधिकारी को दिया. मौके पर आलोक कुमार साहू, रमेश कुमार चीनी, दीपनारायण उरांव, अकील रहमान, राजनील तिग्गा, मो बबलू, मो रफी, अमृता भगत, आशिक अंसारी, मुरली मनोहर प्रसाद, अनिरुद्ध चौबे, संतोष कुमार गुप्ता, बैबुल अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें