12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों मिशनरियों ने दी श्रद्धांजलि

करौंदाबेड़ा चर्च परिसर में फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुगंडुग व ब्रदर अनूप अमर इंदवार की पुण्यतिथि मनी

पालकोट.

पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा चर्च परिसर में ख्रीस्त समाज के तीन पुरोहित फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुगंडुग व ब्रदर अनूप अमर इंदवार की 30वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर पर शहीद मेला लगाया गया, जिसमें झारखंड, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ व बिहार राज्य के पुरोहित व धर्मबहनें शामिल हुईं. मेले में 50 हजार से अधिक इसाई मिशनरियों की भीड़ जुटी थी. मुख्य अनुष्ठाता अंबिकापुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष अंतोनीस बाड़ा, गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का व गुमला के विकर जनरल फादर जेफरेनियुस तिर्की थे. वहीं अतिथि के रूप में सांसद सुखदेव भगत, विधायक भूषण तिर्की व विधायक भूषण बाड़ा मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम तीनों शहीद पुरोहितों की कब्र में पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद सभी अतिथियों को वेदी तक फूल माला बरसाते हुए लाया गया. अंबिकापुर के बिशप ने पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित किया. मिस्सा पूजा के दौरान पवित्र बाइबल का बालिकाओं द्वारा नृत्य करते हुए वेदी तक लाया गया, जिसे पुरोहितों ने चूमते हुए वेदी पर चढ़ाया. मिस्सा पूजा के दौरान चढ़ावा अर्पित किया गया. समारोह में गुमला धर्मप्रांत काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चैतू उरांव, संतोष कुमार गुप्ता, आलोक साहू, राजनील तिग्गा, अलबर्ट तिग्गा, सोनू प्रियेन एक्का, विनय मिंज, एसडीपीओ नजीर अख्तर, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र राम, फादर सुशील, फादर बिलियम, फादर सुमन, फादर अगुस्तीन, फादर एडवर्ड, फादर सुरेश, फादर रेमिस, फादर अमरदीप, फादर दीपक, फादर बरनाबस, फादर सिप्रीयन, फादर लाजरूस, फादर संदीप, फादर पॉल, फादर पौलिनुस, फादर पीयूष, फादर पेत्रुस, फादर सिमोन, फादर वेलरियुस, फादर पवन, फादर राजेंद्र, फादर नाबोर, फादर बिनलवा, फादर संदीप, फादर जयवंत, फादर रंजन, फादर सुमित फ्रांसिस, फादर अमन बीरेंद्र, फादर इग्नासियुस, फादर अगुस्तीन आइंद, फादर पतरस, फादर अजीत, फादर इनिल परेरा, फादर बिनोद मिंज, फादर वाल्टर कुजूर, फादर फिलमोन, फादर सामुवेल, फादर जेरोम एक्का, फादर एडवर्ड आदि उपस्थित थे.

त्याग व बलिदान हमारे जीवन का अंग : बिशप अंतोनीस

अंबिकापुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष अंतोनीस बाड़ा ने कहा है कि ईश्वर की असीम योजना को हम मानव कभी नहीं समझ पायेंगे. ईश्वर जिसे देना चाहते हैं, उसे अपनी कृपा देते हैं. ईश्वर के अनुसार ही सब कुछ होता है. आज हम 30 साल पहले हुए हमारे पुरोहितों की पुण्यतिथि समारोह मना रहे हैं. उनकी शहादत को याद कर रहे हैं. धन्य हैं. जो ईश्वर के नाम शहादत हो गये. ईश्वर उन्हें अपने पास रखें और शांति दें. सभी समाज सभी के धर्मों में सुख-दुख का अलग-अलग तरीके से होते हैं. त्याग व बलिदान हमारे जीवन का अंग हैं. आदर व सम्मान ईश भक्तों को मिलती है. शहादत के त्यागी पुरोहितों को कलीसिया हमेशा याद करेगी व कलीसिया और मजबूत होगी. हमारे समुदाय, कलीसिया खून से सींची गयी है, जिससे सौ गुणा शक्ति बढ़ेगी. प्रभु की दया से फलते-फूलते हुए प्रभु यीशु मसीह हमें आशीष दें और हम हमेशा आगे बढ़ते रहें.

प्रेम, दया व शांति के मार्ग पर चलें : बिशप लीनुस

गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि ईश्वर से प्यार करने वाले लोग इस दुनिया में आये और लोगों के बीच प्रेम, दया और शांति का संदेश दिये. लेकिन इस संसार में शैतान को नहीं भाया और उनकी हत्या कर दी गयी. कहा कि तीनों शहीद पुरोहित सत्य की रक्षा करने के लिए इस दुनिया में आये थे. मैं आपलोगों से कहना चाहूंगा कि आप लोग ईश्वर के प्रति विश्वास करें और लोगों के बीच प्रेम, दया व शांति का संदेश को पूरे दुनिया में फैलायें. कहा कि ईश्वर की आज्ञा का पालन करें. इस समाज में शैतान अभी भी है. वे शैतान रूपी शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं व समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. आपलोग सावधान हो जाइये और संभल जाइये. अपने मन व विवेक से काम करें. कहा कि कलीसिया समाज को एकजुट व एकता के सूत्र में बांधने का हरसंभव प्रयास करें.

हम जहां भी हैं, अपने कर्तव्यों क निर्वाह्न करें : सांसद

लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत ने कहा है कि पुरोहितों का जीवन समर्पण, त्याग, बलिदान से भरा पड़ा है, जिसे हम भुला नहीं सकते. पालकोट के करौंदाबेड़ा चर्च में रहते हुए तीनों शहीद पुरोहितों को भुला नहीं सकते हैं. ईश्वर के सबसे नजदीक रहने वाले हमारे पुरोहितों को हम सदैव याद करें और अपने कर्तव्य को निभाते हुए तीनों बलिदान हुए. आज तीनों हमारे लिए आदर्श हैं. ईश्वर उन तीनों की आत्मा को शांति दें. सांसद ने कहा कि अपने कर्तव्य के पथ पर चलते हुए तीनों विभूति शहीद हुए हैं. हम सभी इन शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलें. हम जहां भी हैं, अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करें. अगर हम सच्चाई पर चलेंगे, तो ईश्वर हमारे साथ हर पल रहेंगे. मैं आज यहां से प्रेरणा व दायित्व लेता हूं. संकल्प लेता हूं कि मुझे जो दायित्व मिला है, मैं उसका पालन करूंगा.

शिक्षा व स्वास्थ्य मिशनरियों की देन : विधायक

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि आज हम शहीद पुरोहितों को याद कर रहे हैं. उनकी सेवा व कुर्बानी हमारे लिए प्रेरणा है. आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो नहीं चाहते कि हम खुश व एकजुट रहें. इसलिए ऐसे लोगों को हमें समझना होगा. समाज को बांटने वालों से दूर रहना होगा. ईश्वर हर बुरे व्यक्ति के कार्य को देख रहा है, जिसका परिणाम जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज गुमला धर्मप्रांत में अगर शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा का जो कार्य नजर आता है. इसमें पुरोहित व धर्मबहनों का महत्वपूर्ण योगदान है. वे लगातार शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति बेहतर काम कर रहे हैं. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा है कि ईश्वर हमें प्यार के सूत्र में बांधने का काम किया है. हम सभी एकसूत्र में बंध कर रहे और समाज हित में कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें