17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनिया बाबा मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला में सोमवार को आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. मौनिया बाबा समाधि स्थल पर हर धर्म संप्रदाय के दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मेला क्षेत्र मौनिया बाबा के जयकारे से गूंज उठा. रविवार की रात में जुलूस के बाद सोमवार की दोपहर बाद से महावीरी अखाडा निकलना शुरू हुआ.

महाराजगंज. उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला में सोमवार को आस्था व भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा. मौनिया बाबा समाधि स्थल पर हर धर्म संप्रदाय के दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा मेला क्षेत्र मौनिया बाबा के जयकारे से गूंज उठा. रविवार की रात में जुलूस के बाद सोमवार की दोपहर बाद से महावीरी अखाडा निकलना शुरू हुआ. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से निकले महावीरी अखाड़ों की धूम रही. अखाड़ों ने अपनी भव्यता व शालीनता से मन मोह लिया. परंपरागत हथियारों से लैस अखाड़े में शामिल लोगों का उत्साह चरम था. भगवा ध्वज के साथ युवकों का करतब सबके आकर्षण का केंद्र रहा. जुलूस में सबसे आगे बजरंग बली की प्रतिमा थी. श्री बड़ा आखाड़ा नागा जी मठ का महावीर जी का सिंहासन जैसे ही राजेंद्र चौक स्थित मेला नियंत्रण कक्ष के सामने पहुंचा तो मेला नियंत्रण कक्ष में मौजूद सभी अधिकारियों ने खड़ा होकर अभिनंदन किया. मेला का आनंद लेने सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पहुंचे थे. सांसद ने कहा कि मौनिया बाबा मेला राष्ट्रीय एकता व अखंडता का प्रतीक है. महान संत मौनिया बाबा सर्वमान्य हैं. उनकी पूजा हर कोई करता है. लोगों में दिखा उत्साह मौनिया बाबा महावीरी झंडा मेला में 21 अखाड़ों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. महाराजगंज प्रखंड से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर नौ अखाड़ा व दरौंदा प्रखंड के विभिन्न गांवों से 12 भव्य अखाड़ों ने शिरकत किया. दिन में बंगरा अखाड़ा, पसनौली, नवलपुर कापियां, रामापाली, उजाय, अभूई, कोथूआ सारंगपुर, फतेपुर, वैदापुरा विशुनपुरा, सावन विग्रह, पकवलिया, बेला गोविंदापुर, रुकुन्दीपुर, तेवथा, करसौत, झझवा, धनछुहा, नागा बाबा मठ, इंदौली, नवयुवक अखाड़ा, भारतीय स्वयं संघ दल, प्रधान अखाड़ा सिंहौता व आजाद अखाड़ा निकला. एसडीओ ने सबको दिया धन्यवाद मेला के शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सबकी सहभागिता पर एसडीओ अनिल कुमार ने सबको धन्यवाद दिया है. मेला प्रबंध समिति, नगर पंचायत, बिजली विभाग व पुलिस बल का सराहनीय योगदान बताया. भाईचारा का परिचय देकर महाराजगंज के लोगों ने संदेश दिया है. मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक देवकांत सिंह, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ बिंदु कुमार, नपं कार्यपालक पदाधिकारी हरिश्चंद्र, नपं अध्यक्ष शारदा देवी, प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो. सुबोध कुमार सिंह, ई. अशोक कुमार, अभय कुमार सिंह, प्रकाश सिंह पप्पू, संजय सिंह राजपूत, रामांशकर प्रसाद, प्रभात कुमार सिंह, प्रमोद सोनी, संजय सिंह, संतोष कुमार गुड्डू, मानवेन्द्र कुमार अभय, दिलीप कुमार सिंह, हरिशंकर आशीष,सुप्रिया कुमारी,ई.प्रमोद रंजन आदि उपस्थित थे. शिव की जटा से निकल रही धारा को देखने के लिए टूट पड़े भक्त महावीर अखाड़ा के दौरान झांकियां ने लोगों का मन मोह लिया. झांकियों की प्रस्तुति को देखने के लिए भक्तों की भीड़ टूट पड़ी. जय श्री राम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भगवान शिव की जटा से निकल रही धारा को देखने के लिए भक्त उमड़ पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें