25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में खेल क्लबों व खेल की संरचना को विकसित करने का हो रहा प्रयास : डीएम

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग के निर्देश पर जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. तीन दिनों तक चलने वाला इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा एरोड्रम स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. खेल प्रतियोगिता चार सितंबर तक चलेगा.

जहानाबाद नगर. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग के निर्देश पर जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. तीन दिनों तक चलने वाला इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अलंकृता पांडेय द्वारा एरोड्रम स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. खेल प्रतियोगिता चार सितंबर तक चलेगा. इस दौरान 15 खेल विधाओं में बच्चे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे एवं अंडर -14 , 17, 19 बालक एवं बालिका वर्ग में विजेता बच्चे अपने जिले का प्रतिनिधित्व राज्यस्तर पर होने वाले विद्यालय खेल प्रतियोगिता में करेंगे. पूरी प्रतियोगिता में लगभग 95 विद्यालयों के बच्चों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथियों को सलामी दी. डीएम ने निष्पक्षता एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ खेलो में भाग लेने के लिए प्रतिभागी बच्चों एवं तकनीकी टीम, खेल से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मियों को शपथ दिलायी. सभी को संबोधित करते हुए डीएम द्वारा खेलों के प्रति बच्चों के बढ़ते रुझान पर प्रसन्नता जताई गई. साथ ही उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बिहार सरकार द्वारा खेल विभाग को कला एवं संस्कृति विभाग से अलग कर ,खेलों के विकास के लिए स्वतंत्र भूमिका दी गई है एवं सरकार के निर्देशों के आलोक में सभी पंचायत में खेल के क्लबों एवं खेल की संरचना को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें शुरुआती पहल करते हुए जिला प्रशासन के द्वारा 15 स्थानों पर, खेल के मैदानों का विकास मनरेगा के तहत किया जा रहा है. डीएम ने भरोसा जताया कि छठ पर्व से पूर्व जबकि पूरे राज्य में उत्सव का माहौल होता है. इन 15 स्थलों पर तैयार खेल के मैदानों का निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा एवं इन गांवों के युवा, बड़े एवं बच्चे इनमें अपनी खेल कौशल का विकास कर पाएंगे. डीएम द्वारा उपस्थित प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी गईं कि आगामी तीन दिनों तक चलने वाले इस जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे एवं राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भी सर्वोच्च स्थान प्राप्त करें. डीएम ने अपनी शुभकामनाओं में बच्चों को राज्य ही नहीं, राष्ट्रीय मंचों, अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने-अपने परिजनों, अपने जिले, राज्य एवं राष्ट्र का नाम को गौरव के नए आयाम पर कायम करने की शुभेक्षा दी. जिलास्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 30 अगस्त तक निबंधन का कार्य पूर्ण किया गया है एवं इस प्रतियोगिता में लगभग 3000 विभिन्न सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के बच्चे सहभागिता करेंगे. आज के शुरुआती दिन, फील्ड एंड ट्रैक के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. साथ ही खो-खो एवं कबड्डी खेल विधा में बच्चों ने प्रतिस्पर्धा की. खेल के कुछ परिणाम की बात करें तो अंडर- 14 बालिका कबड्डी खेल विधा में मध्य विद्यालय बौरी ने और बालक वर्ग में कायनात इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल काको ने सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर- 17 बालिका एवमं बालक के कबड्डी खेल में पीपीपीएस, जहानाबाद की बालिकाओं-बालकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं अंडर-19 बालिका के कबड्डी के प्रतियोगिता में प्लस टू डॉक्टर जमीर अहसन हाई स्कूल ढोढा के लड़कियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालक वर्ग में हाई स्कूल बौरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ये सभी राज्यस्तरीय विद्यालय कबड्डी खेल की विधा में अपने आयु वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. खो -खो के अंडर-17 की बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता में कुर्मा संस्कृत विद्यालय जहानाबाद के बच्चों ने सबको पीछे छोड़ दिया. अंडर -14 में खो -खो खेल विद्या में बालकों के वर्ग में कुर्मा संस्कृत विद्यालय जहानाबाद ने बालको एवं बालिकाओं के वर्ग में बाजी मारी. अंडर-19 बालक वर्ग में ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल मखदुमपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी आयु वर्ग में बालिकाओं के टीम में गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय सागरपुर की बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस आयोजन में एडीएम ब्रजेश कुमार, डीडीसी धनंजय कुमार, एडीएम विभागीय जांच विनय कुमार, एसडीओ विकास कुमार, खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें