14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटीग्रेटेड बीएड के छात्रों ने किया परीक्षा नियंत्रक काे घेरा

वीसी के आदेश के बाद भी जारी नहीं किया गया संशोधित रिजल्ट

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. छात्र परीक्षा विभाग की ओर जा रहे थे. तभी परीक्षा नियंत्रक सीढ़ी से उतर रहे थे. छात्रों ने सीढ़ी पर ही उन्हें घेर लिया. कहा कि कुलपति ने तीन दिनों में कॉपियों की जांच कर संशोधित परिणाम देने का आदेश दिया था. डेडलाइन पूरा होने के बाद भी अबतक रिजल्ट जारी क्यों नहीं किया गया. छात्रों ने परीक्षा विभाग के खिलाफ आक्रोश जताया. कहा कि जैसे-तैसे कॉपियों की जांच कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. कुलपति के आदेश को भी अधिकारी नहीं मान रहे हैं. इसपर परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें शीघ्र कॉपियों की पुर्नजांच की रिपोर्ट मिलने की बात कही. छात्रों ने कहा कि इस सप्ताह में यदि संशोधित परिणाम जारी नहीं होता है तो वे भूख हड़ताल व आत्मदाह करेंगे.

पीजी का परिणाम पोर्टल पर आज से दिखेगा

विवि की ओर से पीजी सत्र 2023-25 के प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, लेकिन सोमवार देर शाम तक इंतजार के बाद भी छात्रों को परिणाम नहीं दिख सका. इस कारण छात्र परेशान हो गये. परीक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि मंगलवार को दोपहर से छात्रों को परिणाम दिखने लगेगा. वहीं वोकेशनल कोर्स का भी परिणाम मंगलवार को वेबसाइट पर दिखेगा. रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. दो विषयों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं मिलने से उसका रिजल्ट बाद में जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें