19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण निर्णय

सोमवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई.

कमतौल. नगर पंचायत कमतौल-अहियारी के कार्यालय में सोमवार को मुख्य पार्षद रंजीत कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई. इसमें स्वागत प्रवेश द्वार बनाने, नाले की साफ-सफाई के लिए सेवर सक्शन मशीन क्रय करने, स्वच्छता कार्य में कचरा उठाने के लिए टीपर क्रय करने, सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वॉटर टैंक क्रय करने, नाला की खुदाई, साफ-सफाई व कचरा उठाने के लिए छोटा जेसीबी क्रय करने, प्रत्येक वार्डों में मच्छर के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए फॉगिंग मशीन क्रय करने, घर-घर कचरा संग्रह के लिए डस्टबीन की खरीद करने, वार्डों में वार्ड सीमांकन साइन बोर्ड क्रय करने, प्रत्येक वार्ड में अपराध की रोकथाम के लिए नेट सुविधा के साथ जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने, सार्वजनिक जगहों पर सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, सीओ द्वारा आवंटित जमीन पर बस स्टैंड का निर्माण कराने, वार्डों में नाला निर्माण, सड़क निर्माण समेत पार्षदों द्वारा दिए गए योजना पर विमर्श किया गया. नगर पंचायत के तहत सभी धार्मिक स्थलों पर स्ट्रीट लाइट लगाने, प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अहल्यास्थान सहित सभी धार्मिक स्थलों, बाजार, मुख्य चौक चौराहा आदि जगहों में सुबह-शाम दो पाली में साफ-सफाई करने आदि विभिन्न मुद्दों पर विमर्श के बाद सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा स्वीकृति प्रदान कर उसे पूरा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी पिंसी कुमारी, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सलाहुद्दीन अयूबी, उपमुख्य पार्षद संतोष महतो, वार्ड पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति सदस्य लीला देवी, विक्रम ठाकुर, पप्पू साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें