मुजफ्फरपुर.
सकरा में 5 करोड़ की लागत से रेफरल अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सकरा में अस्पताल के पुराने भवन की जीर्ण-शीर्ण स्थिति को देखते हुए नए भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा था. सरकार ने विचार करते हुए जनहित में रेफरल अस्पताल के भवन के निर्माण की स्वीकृति दे दी. वहीं, जिले में 24 हेल्थ वेलनेस सेंटर का भवन बनकर तैयार है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने व मरीजों को सहज रूप में दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने हेतु हेल्थ वेलनेस सेन्टर को आवश्यक संसाधनों से लैस करते हुए जनहित में शुरू करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है. हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर कई सेवाएं प्रदान की जाएंगी. जिसमें गर्भवती की जांच, बच्चों का टीकाकरण, हाइपरटेंशन की जांच एवं मुफ्त दवा, स्वस्थ रहने हेतु योग सत्र का आयोजन, 14 प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा मिलेगी. चार सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजाॅल दवा खिलाई जायेगी.22 से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत
मिशन परिवार विकास अभियान के तहत 17 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. इसके तहत महिला बन्ध्याकरण, पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, कॉपर-टी, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, कंडोम आदि की निःशुल्क सुविधाएं मिलेंगी. 22 से 26 सितंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा. जिसमें शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी. बैठक में सहायक समाहर्ता डाॅ आकांक्षा आनंद, सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ बीएस झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके पांडेय, डीपीएम मो. रेहान अशरफ, यूनिसेफ एसएमसी शशिकांत सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है