17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मध्य रेल ने इस साल अगस्त तक की 13,469 करोड़ रुपये की की कमाई

चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल ने 83.28 मिलियन टन माल का लदान किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में किये गये माल लदान 81.28 मिलियन टन की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है

हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल ने चालू वित्त वर्ष में माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है. चालू वित्तीय वर्ष में बीते अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल को 13,469 करोड़ रुपये की की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है. यह आय पिछले वर्ष के समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 12,737 करोड़ रुपये की तुलना में 5.75 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल ने 83.28 मिलियन टन माल का लदान किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में किये गये माल लदान 81.28 मिलियन टन की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है. इसी प्रकार अप्रैल से अगस्त माह तक किये गये कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 11,151 करोड़ रुपये के आय की प्राप्ति हुई है, जो जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान माल लदान से प्राप्त आय 10741 करोड़ रुपये की तुलना में 3.82 प्रतिशत अधिक है. पूर्व मध्य रेल ने चालू वित्त वर्ष में अगस्त माह तक मक्का, गेहूं एवं बॉक्साइट की लोडिंग में भी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है. पिछले वर्ष 2023 में मक्का के 218 रेक की तुलना में अगस्त 2024 तक मक्का के 368 रेक लोड किये गये, जो 68.81 प्रतिशत की वृद्धि है. पिछले वर्ष गेहूं के 19 रेक की तुलना में अगस्त 2024 तक गेहूं के 38 रेक लोड किये गये, जो 100 प्रतिशत की वृद्धि है. इसी तरह पिछले वर्ष 104 रेक की तुलना में अगस्त 2024 तक बॉक्साइट के 124 रेक लोड किये गये, जो 19.23 प्रतिशत की वृद्धि है. वहीं चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल से अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से लगभग 102 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की, जिससे लगभग 2059 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व 1761 करोड़ रुपये की तुलना में 16.91 प्रतिशत अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें