23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया स्टेशन पर रेल नीर की बिक्री अनिवार्य

66 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की 206 इकाइयां कार्यरत

66 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की 206 इकाइयां कार्यरत

गया़

पूर्व मध्य रेल की ओर से स्टेशनों व ट्रेनों में यात्रियों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाये गये हैं. सीमित उत्पादन और आपूर्ति के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के गया रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख 10 स्टेशनों पर पैकेज्ड पेयजल रेल नीर की बिक्री अनिवार्य है. इनमें पटना, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, धनबाद, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के अन्य स्टेशनों पर भी पैकेज्ड पेयजल की उपलब्धता निरंतर बनी रहे, इसके लिए बिसलेरी, किनले, किंगफिशर प्रीमियम, किंग रॉयल, बेली, डाभ एक्वा, अदास एक्वा प्लस, जीवनधारा, नेस्टी, रेडियंस केम्प्टी, मंगलम नीर, रॉयल चैलेंज सहित कुल 12 ब्रांड के बीआइएस प्रमाणित पैकेज्ड पेयजल ब्रांडों को रेलवे द्वारा सूचीबद्ध किया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि इसके अतिरिक्त पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 66 स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीनों की 206 इकाइयां चालू हैं. ये सुविधाएं यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के रूप में पानी के नल के माध्यम से प्रदान किये जाने वाले सुरक्षित पेयजल के प्रावधान के अतिरिक्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें