24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 सितंबर को चैंबर ऑफ कॉमर्स का होगा चुनाव, बैठक में लिया गया निर्णय

चैंबर के सदस्यों के बीच नयी कमेटी गठन को लेकर चुनाव के तिथि की घोषणा करते हुए सितंबर माह में आहूत करने पर बल

स्थानीय अग्रसेन भवन में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सदस्य अरुण टेकरीवाल ने किया. बैठक के दौरान शहर के विभिन्न व्यवसाय से जुड़े सदस्यों की ओर से मंत्रणा की गयी. साथ ही चैंबर के सदस्यों के बीच नयी कमेटी गठन को लेकर चुनाव के तिथि की घोषणा करते हुए सितंबर माह में आहूत करने पर बल दिया गया. इस दौरान बताया गया कि चैंबर के चुनाव को लेकर सभी सदस्यों की एक राय आनी चाहिये. सदस्यों के सुझाव के बाद विधानसभा चुनाव को देखते हुए सितंबर माह में चुनाव कराने पर बल दिया. 22 सितंबर को चुनाव कराने की सहमति के बाद परमानंद गुप्ता को चुनाव प्रभारी, सोनू सरफराज एवं धमेंद्र गुप्ता को सदस्य बनाया गया. दौरान नये सदस्यों को जोड़ने की तिथि 07 सितंबर एवं चुनाव को लेकर फॉर्म उपलब्धता की तिथि 08 सिंतबर, 10 व 12 सितंबर तक नामांकन की तिथि, 14 सितंबर शनिवार को स्क्रूटनी एवं 15 सितंबर को नाम वापसी की तिथि, 16 सितंबर एवं वैध नामांकन की घोषणा 17 सितंबर, चैंबर के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से चुनाव पदाधिकारी की ओर से जारी की जायेगी. बताया गया कि नामांकन फॉर्म धमेंद्र गुप्ता के आवासीय कार्यालय गुलजार बाग में मिलेगा. नामांकन के लिए सदस्यों को फॉर्म से संबंधित रजिस्ट्रेशन व जीएसटी अथवा कोई वैध कागजात के साथ आधार कार्ड की फोटो प्रति देना अनिवार्य होगा. चुनाव में नामांकन शुल्क के रूप में 500 रुपये की राशि नकद भुगतान पर सहमति बनी. दौरान सदस्य प्रकाश अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन कर सदस्यों को इस बात की जानकारी दी कि चैंबर को बेहतर बनाने के लिए उनकी भागीदारी आवश्यक है. बैठक में संजीव आनंद, अब्दुल मन्नान, सरोज झा, मुकेश बर्नवाल, सुधांसु ठाकुर, मनोज भावसिंका, वीरेंद्र सिंह, अफसर जमा, पीयूष मंडल, बासुदेव रॉय, लाल जी स्वर्णकार, आशीष झुंझुनवाला, गौतम टेकरीवाल, प्रीतेश नंदन, सुनील बजाज, हरिकिशोर मंडल, प्रदीप भगत, चेतन दत्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें