31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलायेगा दक्षिण पूर्व रेलवे

दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है.

कोलकाता. दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. 02841/02842 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार, 8047/08048 शालीमार-रंगापारा नॉर्थ-शालीमार, 08611/ 08612 सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी और 08845/08846 सांतरागाछी-सिकंदराबाद-सांतरागाछी फेस्टिवल स्पेशल हैं. 08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन (30 अगस्त से 18 नवंबर) प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी स्टेशन से रात 10.40 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन अपराह्न 3.00 बजे अजमेर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में, 08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल (3 अक्तूबर से 21 नवंबर) तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर स्टेशन से रात 11.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 2.20 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. 08047 शालीमार-रंगपारा नॉर्थ स्पेशल ट्रेन चार से 18 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को शालीमार स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे रंगपारा नॉर्थ स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08048 रंगपारा नॉर्थ-शालीमार स्पेशल ( पांच अक्तूबर से 19 अक्तूबर ) तक हर शनिवार को शाम 4.30 बजे रंगपारा नॉर्थ से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी. 08845 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल ( चार अक्तूबर से 15 नवंबर) तक प्रत्येक शुक्रवार को सांतरागाछी स्टेशन से दोपहर 2.55 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.40 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 08846 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन ( पांच अक्तूबर से 16 नवंबर) तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.55 बजे सांतरागाछी स्टेशन पहुंचेगी. वहीं, 02841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ( 30 सितंबर से 18 नवंबर तक) हर सोमवार को शाम 6.30 बजे शालीमार स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन रात 11.20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी. वापसी दिशा में, 02842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-शालीमार स्पेशल ( एक अक्तूबर से 20 नवंबर तक) प्रत्येक बुधवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से तड़के 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.20 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें