14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, पटना डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने ध्वजारोहण और गुब्बारा उड़ाकर किया.

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, पटना डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने ध्वजारोहण और गुब्बारा उड़ाकर किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक राजेंद्र कुमार मौजूद रहे. अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने किया. कार्यक्रम का संचालन एनआइएस प्रशिक्षक सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया. प्रतियोगिता में पटना जिला के मान्यता प्राप्त मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों और सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 के सात हजार से ज्यादा 7,000 खिलाड़ी एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, बास्केटबाॅल, बाॅक्सिंग, योग, कराटे, शतरंज, हैंडबाॅल, वाॅलीबाॅल, कबड्डी, क्रिकेट, रग्बी, हाॅकी, वुशू, फुटबाॅल में हिस्सा ले रहे हैंं.

विभिन्न खेलों के परिणाम :

बास्केटबाॅल – बालिका अंडर-19 का खिताब नोट्रेडेम एकेडमी ने लोयला हाई स्कूल को 27-9 से हराकर जीता. खो-खो – बालिका अंडर-14 के पहले सेमीफाइनल में माउंट लिट्रा जी स्कूल, बाढ़ ने माउंट लिट्रा जी स्कूल, दानापुर को हराया. दूसरे सेमीफाइनल में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय, पटना सिटी ने शिवम काॅन्वेंट को हराकर फाइनल में जगह बनायी. भारोत्तोलन – बालिका अंडर-17 (64 किलो भार वर्ग) में जनक नन्दिनी पहले और सलोनी दूसरे स्थान पर रही. बालिका अंडर-17 (40 किलो भार वर्ग) में मंचना कुमारी ने पहला और खुशी कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया. बालिका अंडर-17 (45 किलो भार वर्ग) में खुशी कुमारी पहले और आयुशी कुमारी दूसरे स्थान पर रही. बालिका अंडर-17 (59 किलो भार वर्ग) में मुनमुन कुमारी विजेता और पुनपुन कुमारी उपविजेता बनी. योग – बालक अंडर-14 आयु वर्ग में सक्षम कुमार को पहला, अक्षित शौर्या को दूसरा और दीपक कुमार तीसरा स्थान मिला. बालक अंडर-17 आयु वर्ग में नीतीश कुमार पहले, नंदन राज दूसरे और रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे. बालिका अंडर-14 आयु वर्ग में अश्विनी कुमारी विजेता बनी. सोनम राज को दूसरा और प्रिया कुमारी को तीसरा स्थान मिला. एथलेटिक्स – बालक अंडर-14 (100 मीटर) में गुलशन कुमार चैंपियन बने. मिथिलेश कुमार दूसरे और रकिबुद्दीन तीसरे स्थान पर रहे. बालक अंडर-17 (100 मीटर) में अयुराज कुमार गोंड पहले, अगस्त किशोर दूसरे, आर्यन आनंद तीसरे स्थान पर रहे. बालक अंडर-19 (100 मीटर) में मनीष जयसवाल विजेता बने. अभिनव सिंह दूसरे और प्रिंस कुमार तीसरे स्थान पर रहे. बालिका अंडर-14 (100 मीटर) में स्तुति कुमारी पहले, सान्या कुमारी दूसरे और अदिती सिंह तीसरे स्थान पर रही. बालिका अंडर-17 (100 मीटर) में अनन्या श्री विजेता बनी. रोशेल रंजीत को दूसरा और तनिषा सिंह को तीसरा स्थान हासिल हुआ. बालिका अंडर-19 (100 मीटर) में उम्मे हबीबा चैंपियन बनी. राज नन्दिनी दूसरे और चंचल कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालिका अंडर-14 (600 मीटर) में सोनाक्षी कुमारी विजेता बनी. नन्दिनी कुमारी ने दूसरा, अर्चिता कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. बालक अंडर-14 (600 मीटर) में सूरज कुमार पहले, गोलु कुमार यादव दूसरे, मिथिलेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे. बालिका अंडर-17 (800 मीटर) में लक्ष्मी कुमारी ने पहला, बबली कुमारी ने दूसरा, स्नेहा कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. बालिका अंडर-19 (800 मीटर) में प्राची कुमारी विजेता बनी. निक्की कुमारी दूसरे, सृष्टि गुप्ता तीसरे स्थान पर रही. बालक अंडर-17 (800 मीटर) में किस्टन कुमार को पहला, सौरभ कुमार को दूसरा, तेजस कुमार को तीसरा स्थान मिला. बालक अंडर-19 (800 मीटर) में रवि राज पहले, रितेश रवि दूसरे, मोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे. शाॅटपुट – बालिका अंडर-14 में लक्की कुमारी पहले, श्रेस्तीका विश्वास दूसरे और आंचल कुशवाहा तीसरे स्थान पर रही. बालिका अंडर-17 में अनन्या प्रताप ने पहला, सुष्टि कुमारी ने दूसरा, श्रेष्ठि कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया. बालिका अंडर-19 में सिमरन कुमारी विजेता बनी. उन्नति जैन दूसरे और ऋतिका राज तीसरे स्थान पर रही. बालक अंडर-14 में अर्पित राज पहले, गोलु कुमार यादव दूसरे, अमृत कुमार तीसरे स्थान पर रहे. बालक अंडर-17 में सौम्य प्रताप सिंह चैंपियन बने. बादल कुमार दूसरे, अनुपम सौरभ तीसरे स्थान पर रहे. बालक अंडर-19 में काशंबीर कुमार पहले, आर्यन कुमार दूसरे, साहिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें