11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वल ताह बने डीजीएमएस के नये डीजी, पदभार संभाला

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के मुख्य खान निरीक्षक व महानिदेशक (डीजी), कार्यवाहक का पद सोमवार को उज्ज्वल ताह ने संभाल लिया. उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में शून्य दुर्घटना उनकी पहली प्राथमिकता है.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के मुख्य खान निरीक्षक व महानिदेशक (डीजी), कार्यवाहक का पद सोमवार को उज्ज्वल ताह ने संभाल लिया. इस अवसर पर डीजीएमएस के अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में शून्य दुर्घटना उनकी पहली प्राथमिकता है. श्री ताह इससे पहले डीजीएमएस मुख्यालय में ही उप महानिदेशक (डिप्टी डीजी) के पद पर थे. उन्होंने वर्ष 2001 में उपनिदेशक (खनन) के रूप में डीजीएमएस में योगदान दिया था. श्री ताह बीई कॉलेज, शिबपुर (वर्तमान में आइआइइएसटी) से 1988 बैच में इंजीनियरिंग (खनन) में स्नातक हैं. मौके पर उप महानिदेशक (इलेक्ट्रिक) अजय सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें

डिस्पैच बढ़ाने को लेकर 38 रेल परियोजनाओं पर कोयला मंत्रालय का फोकस

धनबाद.

कोयला मंत्रालय का फोकस कोयले का डिस्पैच बढ़ाने पर है. इस बाबत मंत्रालय ने कोयला लॉजिस्टिक्स योजना के अंतर्गत प्राथमिकता वाली 38 रेल परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है. इसे रेल मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर तेजी से आगे पढ़ाने की योजना पर तेजी से काम शुरू किया जा रहा है. कोयला मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि चिह्नित परियोजनाएं रेल संपर्क में सुधार, समय पर कोयले की आपूर्ति सुनिश्चित करने और लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए आवश्यक है. इससे देश भर में कोयला परिवहन की समग्र दक्षता बढ़ेगी. इन प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से सरकार ने हाल ही में ओड़िशा में दो महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं, सरडेगा-भालुमुडा डबल लाइन और बरगढ़ रोड-नवापारा रोड सिंगल लाइन को मंजूरी दी है. इस परियोजना से लॉजिस्टिक्स लागत में काफी कमी आने और क्षेत्र से कोयला परिवहन की समग्र दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें