Bihar Flood: भागलपुर जिले में गंगा के जलस्तर लगातार घट और बढ़ रहा है इसी कारण कटाव भी तेज हो रहा है.ऐसे में सबौर प्रखंड के मसाढु गाँव में गंगा नदी के बढ़ते और घटते जलस्तर के कारण भीषण कटाव हो रहा है. हाल ही में गाँव में 200 घरों में पेयजल की आपूर्ति के लिए बना जलमीनार गंगा के कटाव की भेंट चढ़ गया. कटाव इतना तेज हो रहा है कि मात्र 10 सेकंड के भीतर ही जलमीनार गंगा जी में समां गया. यह जलमीनार 14 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था. इस घटना के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, क्योंकि 25 घर कटाव के मुहाने पर हैं.
प्रशासन द्वारा कटाव रोधी कार्य हो रहा बेअसर
प्रशासन द्वारा कटाव रोधी कार्य तो करवाया जा रहा है, लेकिन वह नाकाम साबित हो रहा है। इसके अलावा, जलमीनार के गंगा में समा जाने से जहाँ गाँव में भय का माहौल बना हुआ है. वहीँ दुसरी तरफ जलमीनार के गिरने से 200 परिवारों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में कटाव का इतना तेज होना चिंता का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें Bihar News: गया में दलित की बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार, हत्या के बाद मोरहर नदी में फेंका शव
खतरे के निशान से 8 सेंटीमीटर नीचे है गंगा
वर्तमान में, गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 8 सेंटीमीटर नीचे है, लेकिन यह एक दिन में कभी 2 सेंटीमीटर बढ़ रहा है तो कभी 4 सेंटीमीटर घट रहा है, जिसके कारण कटाव की समस्या गंभीर होती जा रही है.
यह भी पढ़ें : औरंगाबाद में दोस्तों के साथ पार्टी में गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन और पुलिस के अलग-अलग दावे