Bihar News: बिहार के बक्सर जिले से भीषण हादसे की खबर आ रही है, जहां पर लगभग 50 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया है. बक्सर के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर रामगढ के पास मंगलवार की दोपहर एक स्कूली बस डंपर से टकरा गया. बस में सवार 50 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सरकारी अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के अभिभावकों में हड़कंप मच गया है. मौके पर एंबुलेंस समेत पुलिस पहुंच कर बचाव कार्य में जुटी है.
दुर्घटना में पलट गई बस
जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर की है. ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय के पास संचालित होने वाले बीपी पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को स्कूली बस से उनके घर पहुंचाया जा रहा था. बस स्कूल से गरहथा की तरफ जा रही थी. ब्रह्मपुर से गरहथा जाने के लिए चालक रॉन्ग साइड से चल रहा था, इसी दौरान एक डंपर ने उक्त बस में टक्कर मार दी, जिससे बस दूसरे लेन के तरफ जाकर पलट गई. यह दुर्घटना काफी वीभत्स है तथा बस बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई है. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला.
परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल
गनीमत है की इस घटना में किसी छात्र की मौत नहीं हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुभ कर दी. सभी बच्चों के परिजनों की सूचना दी गई. इस घटना की खबर सुनते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल और स्कूल पहुंचे.परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम है. परिजन अपने-अपने बच्चों की कुशलता के लिए परेशान नजर आ रहे है.