21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sports News : Paralympic Medal : इन खिलाड़ियों ने 2024 से पूर्व हुए ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में जीते हैं स्वर्ण पदक

पेरिस में चल रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत ने अब तक तीन स्वर्ण समेत 15 पदक अपने नाम किया है. जानते हैं 2024 से पूर्व किस खिलाड़ी ने किस स्पर्धा में हासिल किया है स्वर्ण पदक...

Sports News : पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के खेल ने खेल प्रेमियों को उत्साह से भर दिया है. अब तक इस खेल में भारत ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और सात कांस्य के साथ कुल 15 पदक अपने नाम किया है. इससे पूर्व भी भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक समेत अनेक पदक अपने नाम किया है. आइए जानते हैं इस बारे में…

स्वर्ण पदक विजेता पैरा खिलाड़ी

मुरलीकांत पेटकर : मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. वर्ष 1972 में जर्मनी के हेडेल्बर्ग खेलों में पुरुषों की 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में इन्होंने 37.33 सेकेंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया था.

देवेंद्र झाझरिया : वर्ष 1984 के बाद से पैरालिंपिक खेलों में भारत पदकों के लिए तरसता रहा. पदकों का यह सूखा 2004 में जाकर खत्म हुआ. इस वर्ष पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के एफ44/46 स्पर्धा में देवेंद्र झाझरिया ने स्वर्ण पदक जीता. देवेंद्र ने 62.15 मीटर की दूरी के साथ तब विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था. देवेंद्र ने 2016 के रियो ओलिंपिक में एक बार फिर स्वर्ण पदक जीता. यहां उन्होंने 63.97 मीटर का थ्रो किया, जो एक रिकॉर्ड था. उन्होंने टोक्यो 2020 में जेवलिन थ्रो के एफ46 इवेंट में रजत पदक जीता और भारत के सबसे सफल पैरालिंपियन में से एक बन गये.

मरियप्पन थंगावेलु : वर्ष 2016 के रियो ओलिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद एफ42 स्पर्धा में मरियप्पन थंगावेलु ने 1.89 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जो 2004 के बाद से भारत का पहला पैरालिंपिक स्वर्ण रहा. मरियप्पन ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 के ऊंची कूदी टी42 वर्ग में रजत पदक हासिल किया.

अवनि लेखरा : टोक्यो ओलिंपिक 2020 अवनि लेखरा का डेब्यू ओलिंपिक था. अपने पहले ही ओलिंपिक में अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में एसएच1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था. इस स्पर्धा में 249.6 का रिकॉर्ड भी बनाया जो इस श्रेणी में विश्व रिकॉर्ड के बराबर है. इसी पैरालिंपिक में अवनि ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और दो पैरालिंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

मनीष नरवाल : इस भारतीय खिलाड़ी ने टोक्यो 2020 पैरालिंपिक के 50 मीटर पिस्टल एसएच1 शूटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया था. मनीष ने मेडल राउंड में 218.2 के स्कोर के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया.

सुमित अंतिल : टोक्यो ओलिंपिक 2020 में सुमित अंतिल ने पुरुष भाला फेंक के एफ64 श्रेणी में वर्ल्ड रिकॉर्ड (68.55 मीटर) के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. स्वर्ण जीतने की इस स्पर्धा में सुमित ने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तीन बार तोड़ा.

प्रमोद भगत : टोक्यो पैरालिंपिक 2020 प्रमोद भगत का डेब्यू पैरालिंपिक था. अपने पहले ही ओलिंपिक में प्रमोद ने पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल3 श्रेणी में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को फाइनल में हरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

कृष्णा नागर : इस भारतीय शटलर ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 के एसएच6 वर्ग के फाइनल में हांगकांग के चू मान काई के खिलाफ जबरदस्त खेल दिखाया और एक मुश्किल फाइनल में जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. कृष्णा ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाये रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें