चौपारण.
पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक लोग आगे आ रहे हैं. घर के किसी उत्सव को यादगार बनाने के लिए लोग पेड़ लगा कर न केवल उस दिन को यादगार बना रहे हैं बल्कि पर्यावरण को बचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में एक हैं सेलहरा निवासी सत्येंद्र शर्मा. बेटी एनवाइएस एकेडमी बसरिया में वर्ग तृतीय में पढ़ाई करती है. उसके जन्मदिन पर मंगलवार को स्कूल में मिठान नहीं खिलाकर बल्कि एक नारियल का पेड़ भेंट किया. शर्मा ने बताया मेरी बेटी के लिए इससे बड़ा उपहार कुछ और नहीं हो सकता. सत्येंद्र शर्मा अब तक सैकड़ों बच्चों के जन्मदिन पर उपहार स्वरूप पेड़ भेंट कर चुके हैं. प्राचार्या दीपशिखा मिश्रा ने साक्षी के हाथों स्कूल परिसर में पेड़ लगाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. मौके पर सुरेश शर्मा, संजय कुमार, सुरेश प्रजापति, अरुण कुमार, निशा कनक, सुधा कुमारी, शंकर साव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है