12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-17 दो सौ मीटर बालिका दौड़ में कशिश कुमारी रही प्रथम

अंडर-17 दो सौ मीटर बालिका दौड़ में कशिश कुमारी रही प्रथम

चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का डीएम ने किया शुभारंभअंडर – 14, 17, 19 आयुवर्ग के लिए कुल 16 प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिनिधि, सहरसा जिला स्तरीय चार दिवसीय बालक-बालिका विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ स्टेडियम मैदान में मंगलवार को किया गया. जिलाधिकारी वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, एसडीओ प्रदीप कुमार झा, जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के 87 विद्यालय के बच्चे विभिन्न विधाओं में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. यहां से सफल बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता में विभिन्न तरह की 16 खेल प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में अंडर – 14, अंडर – 17 व अंडर – 19 बालक एवं बालिका प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इस वर्ष कुल 16 खेल विधा का आयोजन हो रहा है. जिसमें मंगलवार को चार विधाओं एथलेटिक्स बालक-बालिका, वॉलीबॉल बालक, बैडमिंटन बालक-बालिका व फुटबॉल बालक प्रतियोगिता संपन्न हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी ने कहा कि आज पढाई के साथ खेल भी आवश्यक है. इसमें भी आगे बढ़ने की बहुत संभावनाएं हैं. स्वस्थ्य तन मन के लिए खेल आवश्यक है. उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण कडी है. खेल को खेल भावना के साथ खेलें. वहीं उन्होंने बच्चों को नसीहत देते कहा कि नशा से दूर रहना है. राज्य में पूर्ण नशाबंदी लागू है. इससे दूर रहकर ही अपने सपनों को साकार कर सकते हैं. कार्यक्रम में स्वागत संबोधन जिला खेल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने किया. शिक्षक आनंद झा व रोशन सिंह धोनी के संचालन में चले कार्यक्रम में सबसे पहले अंडर – 14 बालिका एक सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता आरंभ कराया. अंडर – 14 बालिका एक सौ मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय आरक्षी केंद्र की स्वाति कुमारी प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय एवं प्रेरणा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में मध्य विद्यालय नया बाजार के फरदीन खान प्रथम, अनीष कुमार द्वितीय, गंगा कुमार तीसरे स्थान पर रहे. अंडर – 14 बालिका वर्ग दो सौ मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय जेल कॉलोनी की मोनी कुमारी प्रथम, रितिका सिंह द्वितीय एवं खुशी कुमारी तीसरे स्थान पर रही. बालक वर्ग में मध्य विद्यालय नया बाजार के फरदीन खान प्रथम, मणिकांत सिंह द्वितीय, अंकित कुमार तृतीय एवं प्रीतम कुमार चौथे स्थान पर रहे. अंडर – 17 बालिका वर्ग एक सौ मीटर दौड़ में पीजीएचएस महिषी की आशा कुमारी प्रथम, रिया कुमारी द्वितीय एवं उषा कुमारी तीसरी स्थान पर रही. बालक वर्ग में बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रेम कुमार प्रथम, प्रियांशु कुमार द्वितीय, सोनू कुमार तृतीय एवं संदीप कुमार चौथे स्थान पर रहे. अंडर – 17 दो सौ मीटर बालिका दौड़ में विउवि विद्यालय रकिया की कशिश कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय, पुष्पम कुमारी तृतीय एवं बिपाशा कुमारी चौथे स्थान पर रही. बालक वर्ग में एमएमडी चकभारो के विशाल राठौर प्रथम, सत्यम कुमार द्वितीय, बाबू कुमार तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्रा भाग ले रहे हैं. चार सितंबर को कबड्डी बालक-बालिका, वुशू बालक-बालिका, ताइक्वांडो बालक- बालिका, रग्वी बालक-बालिका, हैंडबॉल बालक-बालिका, पांच सितंबर को कुश्ती, ग्रिको रोमन कुश्ती बालक, योग बालक-बालिका, खो खो बालक-बालिका, छह सितंबर को क्रिकेट बालक, शतरंज बालक- बालिका, बॉल बैडमिंटन बालक-बालिका का आयोजन किया जायेगा. फोटो – सहरसा 19 – दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते डीएम व अन्य फोटो – सहरसा 20 – दौड़ को झंड़ी दिखाते अधिकारी फोटो – सहरसा 21 – प्रतियोगिता में भाग लेते विभिन्न विद्यालयों के बच्चे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें