24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी महाविद्यालय नैक मूल्यांकन के लिये रहें तैयार : कुलपति

मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य व विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक की

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रभारी प्राचार्य व विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. जिसमें उनके साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार, एफओ डॉ रंजन कुमार, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अंशु कुमार राय तथा ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी शामिल थे. बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा प्रभारी प्राचार्यों की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गयी. जिसमें कुलपति ने कॉलेजवार सभी प्रभारी प्राचार्यों से उनके महाविद्यालय के अद्यतन स्थिति पर चर्चा करते हुए उनके एकेडमिक उन्नयन को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने सभी प्राचार्यों को टीचिंग लर्निंग प्रोसेस को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिया. उन्होंने महाविद्यालयों में वर्ग संचालन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने को लेकर कहा कि ऐसे सभी महाविद्यालय, जहां किसी विषय में एक भी शिक्षक नहीं हैं, वहां नजदीक के महाविद्यालय से आवश्यकता के आधार पर उस विषय के शिक्षक को प्रतिनियुक्त कर कक्षा संचालित करें, जबकि राजभवन के निदेशानुसार महाविद्यालयों को अपने कैंपस में खाली पड़े जमीन पर फलदार व पर्यावरण संरक्षण में सहायक पौधरोपण करें, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ बेहतर पर्यावरण मिल सके. कुलपति ने सभी महाविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर कार्यशाला व व्याख्यान आयोजित करने का निर्देश भी दिया. साथ ही सभी महाविद्यालयों को अपने संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर रोजगार सृजित करने वाला कम से कम एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने का सुझाव दिया.

खेल व एनएसएस मद में 10 दिनों के अंदर कॉलेज दें विश्वविद्यालय का अंशदान

समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी कुलपति पूरी तरह एक्शन के मूड में नजर आये. महाविद्यालय के पास सालों से पड़े खेल व एनएसएस मद के अंशदान को 10 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि 10 दिनों के अंदर इसका अनुपालन नहीं करने वाले प्राचार्य, कॉलेज के बर्सर व लेखापाल का वेतन स्थगित कर दिया जायेगा. कुलपति ने कहा कि स्नातक और स्नातकोत्तर में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात छात्र संघ चुनाव कराने के लिए डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी जायेगी. जिसकी अधिसूचना जल्दी ही जारी होगी. उन्होंने महाविद्यालयों को वित्तीय अनुशासन का अनुपालन करते हुए डीसीआर-1 व 2, रोकड़ पंजी, कैशबुक व सभी तरह के वित्तीय अभिलेखों को अद्यतन करने का निर्देश दिया. ऑनलाइन समीक्षा बैठक में खेल पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश, एनएसएस कॉडिनेटर डॉ रोहित कुमार, डीजे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार सहित अन्य कॉलेजों के प्राचार्य जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें