21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात में आठ घरों से नकदी सहित पांच लाख की संपत्ति की चोरी

भीमपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ितों के द्वारा चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठूठी पंचायत के कई जगहों पर सोमवार की देर रात चोरों ने आठ घरों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि चोर दर्जनों की संख्या में थे और हथियार से लैस थे. जानकारी अनुसार चोरी के दौरान गृहस्वामी व चोरों के बीच हाथापाई भी हुई. इस दौरान चोरों ने गृहस्वामी को हथियार का भय दिखाकर कीमती सामान, आभूषण व अन्य सामान चुरा लिया. ग्रामीणों द्वारा चोरी की घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह भीमपुर पुलिस स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. इधर एक ही रात आठ घरों में घटित चोरी की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पीड़ित गृहस्वामी के मुताबिक चोरों द्वारा करी पांच लाख रुपये अधिक की संपत्ति की चोरी को अंजाम दिया. चोरी की इस घटना में शिव मेहता के घर से 10 भरी चांदी का पायल, डेढ़ भरी चांदी का बिछिया, 08 भरी चांदी के लॉकेट, 05 भरी का मंगलसूत्र, सोने का नथिया, नकमुनि, कपड़ा, दो हजार नकद, भुवनेश्वर भगत के घर से 10 भरी चांदी का पायल, 03 भरी चांदी का राखी, सोने का एक नकमुनि, नथिया व नगद 5800 रुपये, विजय कामत के घर से 10 हजार रुपये नकद समेत सोना व चांदी के जेवर, धर्मचंद सहनी के घर से दो स्मार्ट फोन, दीपचंद सहनी के घर से एक स्मार्ट फोन, प्रमोद सहनी के घर से बक्शे में रखा 70 हजार रुपये नकद व जेवरात, वार्ड नंबर 08 से विजय मेहता के किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखे 30 हजार रुपये के किराना सामान, वार्ड सात निवासी सतन साह के घर से एलसीडी की चोरी कर ली गयी. घटना के बाद पीड़ितों ने थाना में लिखित आवेदन देकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. मामले में भीमपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पीड़ितों के द्वारा चोरी का आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें