16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से किया जख्मी

सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से किया जख्मी

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार चौक पतरघट से अपने घर वापस लौट रहे वार्ड 8 के निवासी एक युवक को आपसी रंजिश में स्थानीय कुछ लोगों ने उसके सर पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना को देख जुटे परिजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष के निर्देश पर पुअनि सोनू कुमार पुलिस बल के साथ पीएचसी पतरघट पहुंचे व जख्मी युवक से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेते हुए अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी. घटना के संबंध में जख्मी युवक पतरघट पंचायत स्थित वार्ड 8 के निवासी राजदीप कुमार पिता फूलटेन साह ने बताया कि वह सुबह में पतरघट बाजार कुछ निजी काम से गये हुए थे. जहां काम करके वह अपने बाइक से घर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान पतरघट पंचायत स्थित वार्ड सात के निवासी रणजीत सादा की पत्नी ने मुझे आगे से रोक लिया. जिसके बाद रणजीत सादा का छोटा लड़का मोनू कुमार बीते दिनों थाना में उसके द्वारा दिये गये आवेदन को उठाने की बात कहकर गाली गलौज करने लगा तथा रणजीत सादा का पुत्र सोनू सादा आया तथा थाना से आवेदन नहीं हटाए जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उनके सर पर जान मारने की नियत से अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उन्होंने बताया कि बीते कुछ दिन पहले मेरे दरवाजे पर से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक एक खस्सी लेकर भाग गया था. जिसे लेकर भागते देख कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें घटना के संबंध में जानकारी दी. खस्सी चोरी को लेकर उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि उसी से नाराज सोनू कुमार के द्वारा उसे बार-बार धमकी दी जाती थी. जिसके फलस्वरूप आरोपी युवक ने उसके ऊपर जान मारने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ……………………………………………………………………………………….. वारंटी गिरफ्तार सलखुआ सलखुआ पुलिस ने मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी दिनकर यादव उर्फ डोमी यादव थाना क्षेत्र के उटेसरा का निवासी है. थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. जो न्यायालय एसीजेएम प्रथम श्रेणी, व्यवहार न्यायालय सहरसा से निर्गत एनबीडब्लू वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें