शंभुगंज सरकार एक तरफ दहेज उन्मोलन अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर दहेज लोभी पति दहेज के लिये अपनी ही पत्नी को ना की सिर्फ हत्या करने का प्रयास किया, बल्कि मारपीट कर पत्नी को दो पुत्री के साथ घर से ही बाहर निकाल दिया. घटना क्षेत्र के छतहार गांव का है. जहां दहेज में बाइक खरीदने के लिए एक लाख रुपये की मांग पूरी नहीं करने पर युवक ने अपने पत्नी को ही गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. घटना के बाद पीड़िता महिला बबली कुमारी अपने पिता प्रकाश तांती के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने ही पति राजकुमार तांती के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के अनुसार छतहार गांव के विजय तांती के पुत्र राजकुमार तांती की शादी वर्ष 2020 में तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर नहर मोड़ पर प्रकाश तांती के पुत्री बबली कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. जहां शादी के बाद दो पुत्री को भी जन्म दिया. लेकिन अब विवाहिता बबली कुमारी के पति राजकुमार तांती के द्वारा बाइक खरीदने के लिये अपने पत्नी से मायके से जाकर रूपया की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे. जब विवाहिता बबली कुमारी ने अपनी मायके की गरीबी हालत बताते हुए रुपए लाने में असमर्थता जतायी तो उसके पति ने पहले तो उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया. जिसमें सफल नही होने के बाद मारपीट करते हुए दोनो पुत्री के साथ घर से बाहर कर दिया और रखने से ही इंनकार कर दिया. पीड़िता ने बतायी की उसके पति ने पहला शादी भागलपुर जिले के नाथनगर में नेहा कुमारी के साथ किया था. उसे भी इस कदर प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद पुनः दूसरी शादी उनसे की. लेकिन अब उसे भी तरह-तरह से प्रताड़ित कर रहे हैं. जिससे वे परेशान हो गयी है. वहीं थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है