Gaya News: बोधगया. अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए बौद्ध धर्म को मानने वाले ताइवान के नागरिकों ने महाबोधि मंदिर के साथ बोधगया स्थित शंकराचार्य मठ में पांच दिनों तक पूजा-अर्चना की. उन्होंने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में अवस्थित भगवान शिव की विशेष पूजा की व आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके साथ ही सनातन धर्म परंपरा के अनुसार शंकराचार्य मठ में भागवत महापुराण, गणेश पूजा, मृत आत्मा की मोक्ष पूजा का अनुष्ठान किया.
सनातन परंपरा से कर रहे अनुष्ठान
बोधगया मठ में सनातन धर्म के कई विद्वान पंडित इस पूजा को संपादित कराने के लिए आये थे, जिनमें गया, हरिद्वार व ऋषिकेश से 20 की संख्या में आये पंडित ज्ञान व मोक्ष भूमि पर पांच दिवसीय अनुष्ठान के तहत विभिन्न देवी-देवताओं की आराधना कर पूजा करा रहे हैं. बोधगया मठ परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा देवी की सिद्ध पीठ गद्दी पर पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
Also Read: Bihar Politics: सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात, बिहार में फिर बढ़ी सियासी हलचल
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान
ऐसी मान्यता व विश्वास के साथ ताइवान के बौद्ध धर्मावलंबी पूजा-अर्चना व हवन आदि कर अनुष्ठान को पूरा कर रहे हैं. इनके साथ रहे स्थानीय गाइड बाल गंगाधर ने उनके हवाले से बताया कि इन्हें सनातन धर्म में भी पूरा विश्वास है. जानकारी मिलने के बाद कि पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए यहां पूजा-अर्चना व अन्य अनुष्ठान किये जाते हैं. इसके लिए काफी उत्सुक हुए और इसके बाद उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करायी गयी.