पाकुड़िया. प्रखंड के बासेतकुंडी पंचायत अंतर्गत धवाडंगाल में मंगलवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ. शिविर का शुभारंभ बीडीओ साइमन मरांडी, 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा, सांसद प्रतिनिधि खुर्शीद आलम एवं बीपीआरओ त्रिदीप कुमार शील ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बीडीओ साइमन मरांडी ने कहा यह झारखंड सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. 20 सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने सरकार की ओर से जनहित में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लाभ उठाने को लेकर प्रेरित किया. शिविर में कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायती राज विभाग, मनरेगा, कृषि, अबुआ आवास सहित 18 प्रकार के लगे स्टालों में लोगों से आवेदन लिया गया. शिविर में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटाया भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है