बाराहाट. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में मंगलवार को एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता ने बारी-बारी से प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में 23 सोलर लाइट के खराब रहने के मामले में पंचायती राज पदाधिकारी को शीघ्र खराब लाइट को दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे हाल के दिनों मे कई पंचायत में नियम के विरुद्ध सोलर लाइट की खरीद और उसे अपने चेहते लोगों के घरों के इर्द-गिर्द लगाने की शिकायत के आलोक में बीडीओ ने पंचायती राज पदाधिकारी को जांच के निर्देश दिये. जानकारी हो कि खडहरा पंचायत में सोलर लाइट लगाने के मामले में वहां के वार्ड सदस्य मीरा झा ने पंचायत के मुखिया पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था. वहीं समीक्षा के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में 25 नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाने के लिए जमीन की सूची अंचल कार्यालय में भेजे जाने को लेकर चर्चा की गयी. जिस पर बीडीओ ने अधिकारी से संबंधित मामले की मॉनिटरिंग करते हुए निष्पादित करने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में तीन विवादित जमीन पर भी अंचल अधिकारी से त्वरित कार्रवाई की अपील की गयी. स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक को औषधि वाटिका बनाने का निर्देश दिया. साथ ही एमडीएम प्रभारी को नियमित रूप से विद्यालय में बन रहे हैं मध्यान भोजन की जांच पड़ताल का भी निर्देश दिया. इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है