संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में नैक की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इसी साल मार्च में कॉलेज की नैक की मान्यता समाप्त हुई है. इसके बाद से लगातार कॉलेज नैक से जुड़ी रिपोर्ट पर काम कर रहा है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने बताया कि आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर प्रो मालिनी वर्मा और नैक समन्वयक प्रो सुमिता सिंह के नेतृत्व में नैक का काम जारी है. सितंबर के आखिरी महीने में आइआइक्यूए की रिपोर्ट भेजी जायेगी. इसके अप्रूवल होते ही कॉलेज एसएसआर रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे अक्तूबर के आखिर में जमा किया जायेगा. एसएसआर के अप्रूवल के साथ ही नैक विजिट के लिए टेंटेटिव तारीख दी जायेगी. उम्मीद है कि नवंबर के आखिर में और दिसंबर के पहले हफ्ते में नैक की टीम आयेगी. बता दें कि कॉलेज को नैक में पहले से बी ग्रेड प्राप्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है