लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा सोमवार की शाम से मंगलवार तक चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान कछियाना गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि चानन से दो शराबी भी पकड़े गये हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में कछियाना वार्ड सात के निवासी रामचंद्र राम के पुत्र शराब कारोबारी शंकर राम को 10 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि वह नशे की हालत में भी पाया गया है. इधर, जिले के चानन थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास चेकिंग के दौरान चानन थाना क्षेत्र के ही कुंदर ग्रामवासी स्व. आनंदी पासवान के पुत्र मुकेश कुमार के साथ गोपालपुर गांव के मुनरीका यादव के पुत्र राज कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. उत्पाद थाना लखीसराय में तीनों के विरूद्ध उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है.
अवगिल से नशे की हालत में एक युवक धराया, भेजा जेल
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नशे के हालत में एक युवक को गिरफ्तार किया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि अवगिल निवासी परमेश्वरी पासवान के पुत्र कृष्णनंदन पासवान को शराब नशे में पकड़ा गया. उसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाकर मेडिकल जांच करवाया गया, जहां डाक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि की. फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस अभिरक्षा में मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है