19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगंज प्रखंड के उमवि सताल में मिड डे मील में छिपकली मिलने से हड़कंप, फेंकवाया भोजन

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सताल में अध्ययनरत छात्र - छात्राओं को मिलने वाली मीड डे मील के भोजन में छिपकली मिलते ही हड़कंप मच गया.

किशगनंज.जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज बहादुरगंज मुख्य मार्ग पर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सताल में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को मिलने वाली मीड डे मील के भोजन में छिपकली मिलते ही विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. खाने में छिपकली मिलते ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं में भय का माहौल व्याप्त हो गया. बताते चले कि बहादुरगंज नगर क्षेत्र के अधिकांश सरकारी विद्यालयों में सरकार कि ओर से दिये जाने वाले मिड डे मील भोजन जन जागृति संस्था के द्वारा सप्प्लाई की जा रही है. वहीं जन जागृति एजेंसी में कार्यरत कर्मियों कि लापरवाही से विद्यालय में अध्य्यनरत छात्र -छात्राओं के साथ एक बड़ी घटना घटित होने से बच गयी. घटना के संदर्भ में स्थानीय अभिभावकों ने जन जागृति संस्था के विरुद्ध आक्रोश जताते हुए जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से उचित जांच कर कार्यवाई की मांग की है. वहीं सोमवार को बच्चों के दिए जा रहे मिड डे मील में छिपकली पाए जाते ही तुरंत इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज रेणु कुमारी सहित एनजीओ के कर्मियों को उपलब्ध कराई गई है. जहां अधिकारियों के द्वारा जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है.

क्या कहते प्रधानाध्यापक

इस संदर्भ में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जफर आलम ने बताया कि पूर्व से ही विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के द्वारा भोजन की गुणवत्ता को लेकर कई बार विद्यालय के शिक्षकों को शिकायत की गई थी

जिसकी सूचना शिक्षकों के द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं संबंधित एनजीओ के कर्मियों को भी दी गयी थी. जहां एनजीओ के कर्मी गुणवत्ता में सुधार का सिर्फ आश्वासन देते थे लेकिन स्थिति जस की तस रही.

क्या कहा विद्यालय के अध्यक्ष

वहीं इस संदर्भ में विद्यालय के अध्यक्ष सह स्थानीय वार्ड पार्षद शाहबाज अनवर उर्फ छोटे ने कहा कि स्थानीय अभिभावकों के द्वारा मिड डे मील में छिपकली मिलने एवं भोजन की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान लगाया गया है जिसकी सुचना विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के माध्यम से संबंधित विभाग एवं एजेंसी को भी दी गयी है. इस प्रकार के विषाक्त भोजन छात्र छात्राओं के लिए एनजीओ द्वारा भेजा जाना एक बड़ी लापरवाही को दर्शाता है.

क्या कहा बीईओ

मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्हें भोजन में छिपकली मिलने की सूचना दूरभाष पर मिली है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा मध्याह्न भोजन को तत्काल फेंकवा दिया गया एवं संबंधित एनजीओ को इसकी सूचना दी गई है. जल्द ही मामले में जांच पड़ताल करके अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहा मिड डे मिल प्रभारी

वहीं घटना के संदर्भ में जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी नूपुर कुमारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना कि जानकारी उन्हें दूरभाष द्वारा प्राप्त हुई है. मामले में जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें