देवघर. 25 अगस्त को हुई आमसभा के आलोक में मंगलवार को नंदन पहाड़ रोड स्थित अंजुला मेंशन होटल के सभागार में देवघर प्रेस क्लब की बैठक रिटायर्ड प्रोफेसर रामनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि देवघर प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी का चुनाव 15 सितंबर को होगा. मतदान 15 सितंबर की सुबह 10 से अपराह्न चार बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के पश्चात उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना कर परिणाम घोषित किये जायेंगे. मतगणना के पश्चात देवघर प्रेस क्लब की नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण भी कराया जायेगा. इसके तहत देवघर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सहित महासचिव, चार उपाध्यक्ष, दो सचिव, दो संयुक्त सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक सह कोषाध्यक्ष व 17 कार्यकारिणी सदस्यों का मतदान होना है. देवघर प्रेस क्लब की कार्यकारिणी चुनाव की प्रक्रिया 10 सितंबर से आरंभ होगी. इसके पूर्व नौ सितंबर को मुख्य चुनाव संचालन समिति नामांकन की अधिसूचना जारी करेगी. 10 व 11 सितंबर को अभ्यथियों का नामांकन होगा. 12 को स्क्रूटनी व 13 सितंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. फिलहाल देवघर प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान चल रहा है. 11 सितंबर तक पत्रकार निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर देवघर प्रेस क्लब की सदस्यता ले सकते हैं. इसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. चुनाव संचालन की पूरी जिम्मेदारी तीन सदस्यीय समिति की होगी. आम सहमति से अवकाश प्राप्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर पाण्डेय, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त पदाधिकारी अरुण कुमार रतन और अवकाश प्राप्त सरकारी अधिवक्ता दिनेश कुमार का नाम तय किया गया. सबसे सहमति भी ले ली गयी है. इन तीन सदस्यीय मुख्य चुनाव संचालन समिति को चुनावी प्रक्रिया में सहयोग करने के लिए पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति का भी सर्वसम्मति से गठन किया गया, जिसमें प्रो रामनंदन सिंह, अमित राजा, कमलेश तुलस्यान, डाॅ जयनारायण राय और अमरेंद्र कुमार हैं. देवघर प्रेस क्लब का बायलॉज तैयार हो चुका है. उसी के अनुरूप सारी चुनावी प्रक्रिया करायी जायेगी. बैठक में आरसी सिन्हा, राकेश कर्म्हे, जीतेंद्र सिंह, नीरज चौधरी, आशीष कुंदन, राकेश पुराेहितवार, उदयेश रवि, अभय कुमार, संजीत कुमार, रंजीत झा, जयदेव प्रसाद राय, महेश पंडित, सुमरजीत सिंह, रितुराज सिन्हा, भगवान तिवारी, रमेश चंद्र झा, राजकुमार साह, प्रमोद कुमार सिंह, विनय केसरी, पारस कुमार सिंह झा, बैद्यनाथ वर्मा, दामोदर सिंह, आदित्य तुलस्यान, शंकर मंडल, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, रविरंजन गुप्ता समेत प्राय: सभी समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार, पत्र-पत्रिकाओं के प्रतिनिधि, फोटो जर्नलिस्ट मौजूद थे. ———————————— -मुख्य चुनाव संचालन समिति नौ सितंबर को नामांकन की अधिसूचना करेगी जारी -11 को नामांकन की अंतिम तिथि, 12 को होगी स्क्रूटनी व 13 को नाम वापसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है