24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: पटना में 50 वर्ष से अधिक के 426 हेरिटेज वृक्ष, जानिए किस इलाके में कितने पेड़

Patna News: पटना शहर में 50 साल से ज्यादा पुराने 426 हेरिटेज पेड़ हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 120 बांकीपुर इलाके में हैं. भीखमदास ठाकुरबाड़ी में 200 साल से ज्यादा पुराना मोलरारी का पेड़ है, शहर में 100 साल से ज्यादा पुराने 29 पेड़ हैं. पढ़िए इस पर पटना से अनुपम कुमार की विशेष रिपोर्ट...

Patna News: पटना के बाकरगंज बारी पथ स्थित भीखमदास ठकुरबारी के मोलरारी का वृक्ष 200 वर्ष से भी अधिक पुराना जबकि अयोध्यादास ठाकुरबारी का बैजयन्ती का वृक्ष 150 वर्ष से अधिक पुराना है. सरस्वती लेन में श्याम के घर के पास स्थित पीपल और गुल्लड़ और पीरमुहानी नूरानी मस्जिद के पास स्थित बरगद 130 वर्ष से अधिक का हो चुका है.

शेखपुरा के आंबेदकर गली के पासवान चौक पर बरगद का पेड़ और सीडीएम बिल्डिंग में स्थित बरगद का पेड़ 120 वर्ष पुराना जबकि चिरैयाटांड पुल के नीचे स्थित बरगद 110 वर्ष का हो चुका है. इसके अलावा हाइकोर्ट परिसर में स्थित पाकड़ वृक्ष समेत पटना शहर में 21 पेड़ 100 वर्ष या अधिक पुराने हैं. इस प्रकार सब मिला कर कुल 29 वृक्ष 100 वर्ष से अधिक पुराने हैं. इसकी जानकारी पटना नगर निगम द्वारा कराये गये हेरिटेज ट्री सर्वे से हुआ है. इसमें शहर में 426 ऐसे वृक्ष पाये गये हैं जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक पायी गयी है. इनमें सर्वाधिक 120 बांकीपुर अंचल में हैं.

गर्दनीबाग में गिर चुका 97 वर्ष पुराना आम का वृक्ष

रिपोर्ट में गर्दनीबाग रोड नंबर 10 में चौधरी जी के घर के पास 97 वर्ष के आम के वृक्ष होने का भी जिक्र है. हालांकि मंगलवार को इसका मुआयना करने गयी प्रभात खबर की टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते दिनों यह पेड़ गिर गया जिसे काट कर हटा भी दिया गया है.

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 29 में से 19 वृक्ष बरगद के

पुराने वृक्षों में सर्वाधिक बरगद है और 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले 29 में से 19 वृक्ष बरगद के हैं. इसके अतिरिक्त शहर में 80 वर्ष से 100 वर्ष के बीच उम्र के भी 16 पेड़ हैं. इन बेहद उम्रदराज हेरिटेज वृक्षों में विधानसभा गेट नंबर 13 के समीप भीतर परिसर में स्थित 95 वर्ष का बरगद, राजकीय अतिथिशाला के पास 90 वर्ष का गुल्लड़, सीएम आवास के समक्ष 85 वर्ष का इमली और राजभवन के नेपाली गार्ड वाले आउटहाउस के पास स्थित और न्यू अलकापुरी के रोड नंबर 10 में तालाब के पास स्थित 85 वर्ष का बरगद आदि का भी शामिल हैं .

100 वर्ष से अधिक उम्रदराज पेड़

  • आयु(वर्ष) -किस्म – जगह – ऊंचाई(फीट)- चौड़ाई(फीट)  
    • 200 – मोलरारी- भीखमदास ठकुरबारी -बाकरगंज बारीपथ-60-5
    • 150 – बैजन्ती- अयोध्यादास- ठाकुरबारी -बाकरगंज बारीपथ-60-5
  • आयु(वर्ष) -किस्म – जगह – ऊंचाई(फीट)- चौड़ाई(फीट)
    • 130 – बरगद-पीर मुहानी नूरानी मस्जिद-60-5
    • 130 -पीपल-सरस्वती लेून में श्याम के घर के पास -60-5
    • 130 -गुल्लड़-सरस्वती लाइन में श्याम के घर के पास -60-5
    • 120  -बरगद- शेखपुरा आंबेदकर गली- 65 – 8 फीट
    • 120 – बरगद- सीडीए बिल्डिंग -60-5
    • 110 बरगद- चिरैयाटाड़ पुल-60-5
    • 100 वर्ष उम्र वाले 21 पेड़

इसे भी पढ़ें: Siwan News: सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार

आयु (वर्ष)किस्मजगहऊंचाई (फीट)चौड़ाई (फीट)
100बरगदमौआर लेन चौराहा559
100बरगदरोशन घाट के समीप5510
100बरगदन्यू खजुरबन्ना शादी महल के पीछे609
100पाकड़हाइकोर्ट परिसर2518
100खीरीनवरत्न पुर मंदिर परिसर304
100पीपलनिशा मंदिर लोहानीपुर605
100बरगदभट्टाचार्य रोड दुकान के पास605
100बरगदउमा सिनेमा मोड़ के पास605
100पीपलपीर मुहानी गली नंबर 3 व 4605
100बरगदलालजी टोला बजरंगबली मंदिर के पास503
100पीपलमहावीर मंदिर राजेंद्र पथ चूड़ी मार्केट
100नीमदेवी स्थान जहाज कोठी रोड605
100पीपलचाई टोला दरियापुर रोड505
100बरगदकांग्रेस मैदान के गेट के पास605
100पीपलकांग्रेस मैदान के गेट के पास605
100बरगदउमा सिनेमा गिरधारी मंदिर राजेंद्र पथ605
100बरगदहिंदी साहित्य सम्मेलन, राजेंद्र पथ605
100पीपलशिव शक्ति मंदिर राजेंद्र पथ605
100पीपलपन्ना लाल मंदिर दलदली रोड605
100पीपलखाद पर झोपड़पट्टी658
100बरगदखान मिर्जा अखाड़ा पर608
95बरगदविधानसभी गेट नंबर 13 के समीप
90बरगदशेखपुरा माली टोला558
90गुल्लड़राजकीय अतिथिशाला के पास705
85इमलीसीएम आवास के पास1007
85बरगदराजभवन के नेपाली गार्ड वाले आउटहाउस के पास709
85बरगदन्यू अल्कापुरी के रोड नंबर 10 में तालाब के पास608
85पीपलराधास्वामी सब्जी मंडी हनुमान मंदिर के पास605
82तारभंवर पोखर बगीचा जवाहिर गौरी महतो853
80बरगदइम्दाद कमेटी1006
80सबजपुरा कब्रिस्तान805010
80पीपलदुर्गा मंदिर काठपुल409
80पुष्पांजलि अपार्टमेंट, उत्तरी मंदिरी509
80नीमहरिजन कॉलोनी बेलवरगंज8020
80बरगदचौक मोड़ सब्जी मंडी605
80इमलीखजूरबन्ना गौरैया स्थान506
80तारभंवर पोखर बगीचा गौरी महतो के जमीन पर803

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें