Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके कारण देश के कई राज्यों में मौसमी हलचल बढ़ सकती है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के तट से सटे समुद्र में एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ बना हुआ है. आज बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने भी कहा है कि मौसमी तंत्र के कारण उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब में बारिश की संभावना है. इसके अलावा मौसमी गतिविधियों के कारण पहाड़ी राज्यों में भी आज (Aaj Ka Mausam) भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज हो सकती है बारिश
दिल्ली में कल यानी मंगलवार को अचानक से मौसम बदल गया. बारिश के बीत तेज धूप निकली. इसके कारण दिल्ली में एक बार फिर उमस भरी गर्मी बढ़ गई. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को दिल्ली के आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा. कुछ इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, इसके अलावा कई इलाकों में बिजली की कड़कने की संभावना है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाइवे समेत 78 सड़क बंद
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को हुई झमाझम बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गई. कल हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और 90 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा रिकॉर्ड की गई. वहीं, स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. एसईओसी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 78 सेै ज्यादा सड़कों को बंद किया गया है.
राजस्थान में तबाही की बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा. बारिश के कारण कई नदियां पानी से लबालब है. मंगलवार को धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. राजस्थान में कल उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कई जगह भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र ने बताया कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों तथा पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर वर्षा हुई. इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई. सबसे अधिक 115 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा में हुई. मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस पूरे सप्ताह राजस्थान में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा विदर्भ, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, ओडिशा, रायलसीमा, केरल और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.
Bihar Train Accident : नवगछिया स्टेशन रेल हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, देखें वीडियो