डंडई प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी धाम चौपाल के प्रांगण में दुर्गा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें दुर्गा पूजा मनाने को लेकर पूजा समिति का गठन किया गया. इसमें राम प्यारे सिंह को अध्यक्ष, राजेश प्रसाद गुप्ता एवं विवेकानंद कुशवाहा को कार्यकारी अध्यक्ष, ऋषिराज कुमार को सचिव, विवेक कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष तथा शशि भूषण मेहता, सानू कुमार, अरविंद कुमार, रविंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार रवि, अनिमेष कुमार, अजय कुमार सिंह, मोतीलाल कुमार, बचनदेव प्रजापति, राजू कुशवाहा, आरके राजा व ओमप्रकाश प्रजापति का चयन सदस्य के रूप में किया गया. नवगठित समिति ने शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर भव्य दुर्गा पंडाल का निर्माण कराने, शारदीय नवरात्र की एकम तिथि को भव्य शोभायात्रा सुबह 10:00 बजे निकालने तथा एकम से नवमी तक दिन में नवाह्यपरायण पाठ का आयोजन एवं रात्रि में नाटक मंचन का कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया गया. विजयादशमी के दिन सुबह 10 बजे से कन्या पूजन के बाद भंडारा का आयोजन तथा अपराह्न 3:00 बजे से झांकी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम आंबेडकर चौक के प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही समिति द्वारा दशहरा मिलन समारोह का आयोजन तथा रात्रि में दस बजे से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बैठक का संचालन सुभाषचंद मेहता ने किया.
उपस्थित लोग : बैठक में उप प्रमुख प्रतिनिधि राम आशीष प्रसाद, पश्चिमी भाग के बीडीसी प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि दिनेश राम, अशोक प्रसाद गुप्ता, सकलदीप राम, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, रामचंद्र प्रजापति, नंद गोपाल सिंह, रंजन वर्मा, आशीष कुमार राणा, रामकिशुन ठाकुर, अलख निरंजन प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, लालमुनि यादव, दिलबर राम, विजय मेहता व हरिशंकर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है