सीवान. मंगलवार को अपने कार्यालय में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कृषि टास्क फोर्स की बैठक कर वर्षापात की स्थिति का जायजा लेते हुए कृषि योजनाओं की समीक्षा की. बैठक जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि जिले में इस माह औसत से 56.57 फीसदी कम बारिश हुई है, धान सहित अन्य खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य लगभग 100 फीसदी पूरा कर लेने की जानकारी दी गयी. बैठक में डीएम द्वारा डीजल अनुदान हेतु प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई तथा यह निर्देश दिया गया कि किसी भी स्तर पर आवेदन लंबित नहीं रहें, ताकि चयनित लाभुकों को अनुदान की राशि शीघ्र मिल जाए. अब तक कुल 659 लाभुक किसानों को डीजल अनुदान की राशि आवंटित कर दी गई है. जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों का राशन कार्ड के आधार पर शीघ्र सत्यापन सुनिश्चित करने तथा मृदा नमूनों की जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. उद्यान योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में ड्रैगन फ्रूट समेत अन्य फलों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु यथासंभव प्रयास करने चाहिए तथा समय पर अनुदान की राशि आवंटित करनी चाहिए ताकि किसानों को अत्यधिक लाभ मिल सके. इसके अलावा विद्युत दोष को दो दिनों के अंदर सही कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया ताकि राजकीय विद्युत नलकूप का संचालन सुचारू रूप से हो सके. समग्र गव्य विकास योजना की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि संबंधित पदाधिकारी कार्यालय में प्राप्त सभी आवेदनों की नियमानुसार स्कूटनी ससमय करना सुनिश्चित करें, ताकि लाभों का चयन आवेदन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद शीघ्र किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है